श्रीलंका को जीत दिलाकर रिटायर हुए लसिथ मलिंगा, साथी खिलाड़ियों ने इस अंदाज में दी विदाई

कुसाल परेरा के तेजतर्रार शतक की मदद से श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रन से हराकर अपने स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को जीत से विदाई दी।

By सुमित राय | Published: July 26, 2019 11:18 PM2019-07-26T23:18:03+5:302019-07-26T23:18:03+5:30

Sri Lankan players bid farewell to Malinga with guard of honour | श्रीलंका को जीत दिलाकर रिटायर हुए लसिथ मलिंगा, साथी खिलाड़ियों ने इस अंदाज में दी विदाई

श्रीलंका को जीत दिलाकर रिटायर हुए लसिथ मलिंगा

googleNewsNext
Highlightsलसिथ मलिंगा को आखिरी मैच के बाद उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।मलिंगा ने 15 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 226 वनडे मैचों में 338 विकेट चटकाए हैं।

कुसाल परेरा के तेजतर्रार शतक की मदद से श्रीलंका ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रन से हराकर अपने स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को जीत से विदाई दी। लसिथ मलिंगा को आखिरी मैच के बाद उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मैच में मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी की और अपने करियर के अंतिम वनडे में 9.4 ओवर में दो मेडन से 38 रन देकर तीन विकेट झटके।

मलिंगा ने अपने आखिरी वनडे में बांग्लादेश के ओपनर्स तमीम इकबाल (0) और सौम्य सरकार को (15) को आउट कर श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद मलिंगा ने मैच में अपना तीसरा और पारी का 10वां विकेट हासिल किया जिससे बांग्लादेश की टीम 41.4 ओवर में 223 रन पर सिमट गई।

इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 41.4 ओवर में 223 रन बनाकर ढेर हो गई।

लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे। अलग तरह के गेंदबाजी एक्शन से पहचान बनाने वाले मलिंगा ने 15 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 226 वनडे मैचों में 338 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट को 2010 में अलविदा कहने वाले 35 वर्षीय इस गेंदबाज ने 30 मैचों में 101 विकेट लिए हैं।

Open in app