SL Vs ENG 2nd Test: रोचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट, श्रीलंका जीत के करीब पहुंचकर भी है 'दूर'

चौथी पारी में 301 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को सबसे बड़ा झटका मोइन अली (65/2) ने दिया।

By भाषा | Published: November 17, 2018 6:55 PM

Open in App

कैंडी (श्रीलंका): जैक लीच (73/4) की अगुवाई में स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार को बारिश के कारण खेल रोके जाने तक श्रीलंका के 226 रन पर सात विकेट पर झटक कर दूसरे टेस्ट में  अपनी पकड़ बनाये रखी है।

चौथी पारी में 301 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को सबसे बड़ा झटका मोइन अली (65/2) ने टी-ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज (88) को पगबाधा करके दिया। इसके बाद लीच ने दिलरूवान परेरा को एक रन पर आउट कर श्रीलंका का मुश्किलें और बढ़ा दी। बारिश के कारण इसके बाद खेल नहीं हो सका और खेल रोके जाने समय विकेटकीपर निरोशन डिकवेला 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 

श्रीलंका को चाहिए और 75 रन

मैच में अभी एक दिन का खेल बाकी है और इंग्लैंड को जीत के लिए तीन विकेट चाहिए जबकि श्रृंखला का पहला मैच गंवाने वाले श्रीलंका को जीत के लिए 75 रन और बनाने होंगे। 

बायें हाथ के स्पिनर लीच के शुरूआती झटकों से श्रीलंका ने 26 रन तक तीन विकेट खो दिये। पूर्व कप्तान मैथ्यूज ने इसके बाद श्रृंखला में अपना तीसरा अर्धशतक लगाने के साथ टीम की लड़खड़ाती पारी को संवारा। उन्होंने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (57) ने साथ चौथे विकेट के लिए 77 और रोशन सिल्वा (37) के साथ पांचवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। 

राशिद खान ने करुणारत्ने को चलता किया जबकि मोइन अली ने रोशन सिल्वा को पवेलियन भेजा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरूआत नौ विकेट पर 324 रन से की। कल के नाबाद बल्लेबाज बेन फॉक्स ने नाबाद 65 रन की पारी खेलने के साथ अंतिम विकेट के लिए जेम्स एंडरसन (12) के साथ 41 रन की साझेदारी कर टीम की बढ़त को 300 रन किया। 

इंग्लैंड तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने पहला मैच गॉल में 211 रनों से जीता था।

टॅग्स :मोईन अलीएंजेलो मैथ्यूजश्री लंकाइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या