सबसे अनूठा कीर्तिमान! श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों ने तोड़ डाला 49 साल पुराना रिकॉर्ड

श्रीलंका को चौथी पारी में 301 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम पांचवें और आखिरी दिन पहले ही सत्र में 243 रनों पर सिमट गई।

By विनीत कुमार | Updated: November 18, 2018 18:10 IST2018-11-18T18:03:04+5:302018-11-18T18:10:01+5:30

Sri lanka vs england 2nd test stats spinners creats history as take 38 out of 40 wickets | सबसे अनूठा कीर्तिमान! श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों ने तोड़ डाला 49 साल पुराना रिकॉर्ड

स्पिन गेंदबाजों ने रचा इतिहास (फोटो- एएफपी)

नई दिल्ली: वनडे और टी20 के बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में दूसरा टेस्ट 57 रनों से जीतकर रविवार को टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने इतिहास भी रच दिया।

स्पिन गेंदबाज जैक लीच (83/5) और फिर मोइन अली (72/4) के करिश्मे की बदौलत इंग्लैंड ने 2001 के बाद पहली बार और क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार श्रीलंका में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। 

खास बता ये रही कि इंग्लैंड का ये केवल तीसरा ऐसा टेस्ट मैच है जिसमें टीम विजयी रही लेकिन उसके तेज गेंदबाज कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। हालांकि, इस मैच में सबसे दिलचस्प रिकॉर्ड स्पिन गेंदबाजों ने बनाया।

स्पिन गेंदबाजों का कमाल

स्पिन गेंदबाजों ने इस मैच में 40 में से 38 विकेट हासिल किये। इसके साथ ही 141 सालों के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब स्पिन गेंदबाजों ने किसी मैच में इतने विकेट झटके हैं। इससे पूर्व 49 साल पहले 1969 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नागपुर में खेले गये मैच में स्पिन गेंदबाजों ने 37 विकेट चटकाये थे।

वहीं, 1956 में कोलकाता में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में स्पिन गेंदबाजों ने 35 विकेट हासिल किये थे। साथ ही 1987 में भी बेंगलुरू में भारत-पाकिस्तान मैच में भी 35 विकेट स्पिनरों के नाम हुए थे।

लीच की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज लीच ने इस मैच में कुल 8 विकेट झटके। पहली पारी में भी उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किये। मैच के बाद लीच ने कहा, 'अविश्वसनीय, ये कमाल है। लड़के इस जीत के हकदार हैं। हमने काफी संघर्ष किया। इस विकेट पर गेंदबाजी करना आसान नहीं था। हमें लगातार अच्छी लाइन पर गेंद करनी थी।'

श्रीलंका को चौथी पारी में 301 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम पांचवें और आखिरी दिन पहले ही सत्र में 243 रनों पर सिमट गई। गौरतलब है कि इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 290 रन बनाये थे। 

इसके जवाब में श्रीलंका ने 336 रन बनाते हुए पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 346 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 301 का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 211 रनों से जीता था जबकि आखिरी टेस्ट 23 नवंबर से खेला जाना है।

Open in app