Sri Lanka vs Australia, 1st ODI 2025: 126 गेंद, 127 रन, 1 विकेट, 14 चौके और 5 छक्के?, कमाल की कप्तानी, 214 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया जबड़े से छीन लिया मैच, 49 रन से जीत

Sri Lanka vs Australia, 1st ODI 2025: ऑस्ट्रेलिया के लिए यह स्कोर भी पहाड़ जैसा साबित हुआ और उसकी पूरी टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर आउट हो गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 12, 2025 19:55 IST2025-02-12T19:54:37+5:302025-02-12T19:55:31+5:30

Sri Lanka vs Australia, 1st ODI 2025 Charith Asalanka 126 balls 127 runs 1 wickets 14 fours 5 sixes SL 214 AUS 165 Sri Lanka won by 49 runs | Sri Lanka vs Australia, 1st ODI 2025: 126 गेंद, 127 रन, 1 विकेट, 14 चौके और 5 छक्के?, कमाल की कप्तानी, 214 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया जबड़े से छीन लिया मैच, 49 रन से जीत

file photo

Highlightsअसलांका की शानदार पारी के बावजूद 46 ओवर में 214 रन बनाए। दो मैच की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में 49 रन से हराया। मैच का आकर्षण असलांका का शतक रहा जो वनडे में उनका चौथा सैकड़ा है।

Sri Lanka vs Australia, 1st ODI 2025: कप्तान चरित असलांका ने विषम परिस्थितियों में 127 रन बनाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को यहां दो मैच की एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में 49 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया जिसने असलांका की शानदार पारी के बावजूद 46 ओवर में 214 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह स्कोर भी पहाड़ जैसा साबित हुआ और उसकी पूरी टीम 33.5 ओवर में 165 रन पर आउट हो गई।

  

मैच का आकर्षण असलांका का शतक रहा जो वनडे में उनका चौथा सैकड़ा है। उन्होंने अपनी पारी में 126 गेंद का सामना करते 14 चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने ऐसे समय में यह पारी खेली जबकि श्रीलंका की आधी टीम 55 रन पर पेवेलियन लौट गई थी। असलांका ने इसके बाद डुनिथ वेलालेज (30) के साथ छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।

यह साझेदारी टूटने के बाद श्रीलंका का स्कोर जल्द ही आठ विकेट पर 135 रन हो गया। दसवें नंबर के बल्लेबाज ईशान मलिंगा ने यहां से अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की जिसमें मलिंगा का योगदान केवल एक रन था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सीन एबट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 61 रन देकर तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर जल्द ही चार विकेट पर 31 रन हो गया।

एलेक्स कैरी (41) और मार्नस लाबुशेन (15) ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के लगातार ओवरों में आउट होने से ऑस्ट्रेलिया फिर से संकट में पड़ गया। ऑस्ट्रेलिया इससे आखिर तक नहीं उबर पाया और श्रीलंका ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल की। श्रीलंका की तरफ से स्पिनर महेश तीक्ष्णा ने 40 रन देकर चार विकेट लिए।

Open in app