तीन वनडे मैचों के लिये 23 मई से बांग्लादेश का दौरा करेगी श्रीलंका

By भाषा | Updated: May 5, 2021 21:24 IST

Open in App

कोलंबो, पांच मई श्रीलंका क्रिकेट टीम 23 मई से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये बांग्लादेश का दौरा करेगी । देश के क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह घोषणा की ।

टीम 16 मई को ढाका जायेगी और 21 मई को आपस में ही अभ्यास मैच खेलेगी ।

वनडे मैच 23, 25 और 28 मई को खेले जायेंगे ।

कोरोना महामारी के बीच बांग्लादेश का दौरा करने वाली श्रीलंका दूसरी विदेशी टीम होगी ।

वेस्टइंडीज की टीम जनवरी फरवरी में दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने बांग्लादेश गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या