WIvSL: रोच-ग्रैबिएल की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका 253 पर सिमटी, दिनेश चांदीमल का नाबाद शतक

WIvSL: वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका की टीम दूसर टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 253 रन पर सिमट गई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 15, 2018 9:45 AM

Open in App

सेंट लूसिया, 15 जून: कप्तान दिनेश चांदीमल के शानदार शतक के बावजूद श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 253 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 2 रन बनाए। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम विंडीज गेंदबाजों शैनन ग्रैबिएल और केमार रोच की घातक गेंदबाजी के आगे पस्त नजर आई। ग्रैबिएल ने 59 रन देकर 5 और रोच ने 49 रन देकर 4 विकेट झटके और श्रीलंका की बैटिंग को जमने ही नहीं दिया।

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 15 रन के स्कोर तक ग्रैबिएल ने उसके दो विकेट गिरा दिए। इसके बाद केमार रोच और ग्रैबिएल के झटकों से श्रीलंका के विकेट लगातार गिरते रहे। लेकिन कप्तान दिनेश चांदीमल ने एक छोर मजबूती से थामे रखा और शानदार शतक ठोका।

दिनेश चांदीमल ने 186 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 119 रन की नाबाद पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण श्रीलंका की टीम 253 रन पर सिमट गई। 

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया पहला टेस्ट वेस्टइंडीज ने 226 रन से जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।

टॅग्स :टेस्ट क्रिकेटवेस्टइंडीज़श्री लंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या