श्रीसंत ने किया राहुल द्रविड़ से बहस के आरोपों को खारिज, कहा, 'उनके जैसे व्यक्ति का कभी अपमान नहीं कर सकता'

Sreesanth: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने पैडी अपटन के उस दावे को खारिज किया है कि उन्होंने 2013 में सीएके के खिलाफ नहीं खिलाए जाने पर राहुल द्रविड़ से बहस की थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2020 10:04 AM

Open in App
ठळक मुद्देपैडी अपटन का टीम में कई खिलाड़ी सम्मान नहीं करते थे: श्रीसंतमैं राहुल द्रविड़ जैसे इंसान का कभी अपमान नहीं कर सकता: श्रीसंत

पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने टीम इंडिया के पूर्व मेंटर कंडिशनिंग कोच रहे पैटी अपटन के उस दावे को खारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे राहुल द्रविड़ के साथ बहस की थी। अपटन ने अपनी किताब 'बेयरफुट कोच' में दावा किया था कि 2013 आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में नहीं चुने जाने के लिए श्रीसंत ने टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ से बहस की थी।

श्रीसंत ने अपटन के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस घटना को गलत अंदाज में पेश किया गया और वह चेन्नई के खिलाफ नहीं खिलाए जाने से निराश थे लेकिन उन्होंने कभी भी राहुल द्रविड़ का अपमान नहीं किया था।

मैं कभी राहुल द्रविड़ जैसे शख्स का अपमान नहीं कर सकता: श्रीसंत

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीसंत ने हेलो ऐप से कहा, 'मैं राहुल द्रविड़ जैसे इंसान का कभी अपमान नहीं कर सकता। वह सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। मैं इसलिए गुस्सा था क्योंकि मैं सीएके के खिलाफ मैच के दौरान टीम का हिस्सा नहीं था। मैंने इसकी वजह पूछी थी।'

श्रीसंत ने कहा, 'हां, मैं सीएके के खिलाफ खेलना चाहता था और उनके खिलाफ जीतना चाहता था। लेकिन मुझे नहीं पता कि मुझे बाहर रखने की असली वजह क्या थी। डरबन के मैच में, मैंने एमएस धोनी को गेंदबाजी की थी और उनका विकेट लिया था। मैच के बाद, मुझे सीएसके के खिलाफ खेलने का कोई मौका नहीं मिला। टीम मैनेजमेंट ने कभी भी मुझे उचित वजह नहीं बताई। मैं धोनी और सीएसके से नफरता नहीं करता हूं, लेकिन मुझे उनके जर्सी के रंग से नफरत है। सीएसके की जर्सी ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी है।'

पैडी अपटन के दावों को खारिज करते हुए श्रीसंत ने उनकी आलोचना की और कहा कि टीम के कई खिलाड़ी उनका सम्मान नहीं करते थे। श्रीसंत ने कहा, 'पैडी अपटन का टीम में कई खिलाड़ी सम्मान नहीं करते थे। वह इतने बड़े खिलाड़ी भी नहीं थे। लेकिन मेरी उनसे अच्छी बातचीत होती थी। मुझे सच में नहीं पता कि उन्होंने ये किस वजह से लिखा। उन्हें ही इसकी वजह बतानी चाहिए।'

टॅग्स :एस श्रीसंतराहुल द्रविड़राजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या