जनता कर्फ्यू का खेल जगत ने जमकर किया समर्थन, देखें कोरोना की जंग में जुटे योद्धाओं का किसने किस तरह कहा धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कर्मियों और अन्य बुनियादी सेवा प्रदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने का आग्रह किया था।

By भाषा | Published: March 23, 2020 08:00 AM2020-03-23T08:00:45+5:302020-03-23T08:00:45+5:30

sports stars tributes to India's Corona Warriors during Janata Curfew | जनता कर्फ्यू का खेल जगत ने जमकर किया समर्थन, देखें कोरोना की जंग में जुटे योद्धाओं का किसने किस तरह कहा धन्यवाद

जनता कर्फ्यू का खेल जगत ने जमकर किया समर्थन। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsखेल जगत ने भी कोविड-19 के खिलाफ मुहिम में जुटे मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने वालों का आभार व्यक्त किया।भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को देशवासियों के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ मुहिम में जुटे मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने वालों का आभार व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर ताली बजाने के संदेश व वीडियो साझा किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कर्मियों और अन्य बुनियादी सेवा प्रदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने का आग्रह किया था।

रविवार को नागरिकों ने काफी बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और ऐसा करके उनका आभार व्यक्त किया। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच सोर्ड मारिन ने बेंगलुरु में ट्रेनिंग सेंटर में सभी खिलाड़ियों की ताली बजाते हुए वीडियो पोस्ट की। टीम जर्सी पहने खिलाड़ियों ने इमारत के विभिन्न तलों पर तेज तालियां बजाईं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उन सभी योद्धाओं को सलाम, जो बिना थके काम में जुटे हैं। जल्द ही यह समय खत्म हो जाएगा और शांति और अमन होगा। ओम शांति शांति।’’

कुश्ती सुपरस्टार बजरंग पूनिया ने भी एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बहुत सारे लोग थालियां बजा रहे थे। बजरंग ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 से लड़ने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और इस मुहिम में जुटे सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। आप असली नायक हो और मैं आपको सलाम करता हूं।’’

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, ‘‘उन सभी नायकों का शुक्रिया जो कोविड-19 से लड़ने में हमारी मदद कर रहे हैं। हमें मजबूत रहना चाहिए और अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए।"

भारोत्तोलक मीराबाई चानू और धाविका हिमा दास ने भी देश के लोगों के साथ मिलकर इस सराहना कार्य में हिस्सा लिया जिन्होंने पटियाला में साई केंद्र से तालियां बजायीं। स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी अपनी मां के साथ एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें दोनों स्टील की प्लेट को चमचे से बजा रही थीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उन सभी को सलाम जो बिना थके काम कर रहे हैं। इस लड़ाई के खिलाफ भारतीयों का एक साथ मिलकर जुटने का अहसास शानदार है।"

निशानेबाज हीना सिद्धू ने भी एक वीडियो साझा किया जो उन्होंने घर की बालकनी पर बनाया है। उन्होंने लिखा, ‘‘ये वीडियो मेरी बालकनी से बनाया गया है। क्या माहौल है। जो भी इस लड़ाई में जुटे हैं, उन सभी का शुक्रिया।’’

पहलवान बबीता फोगाट ने अपने परिवार की फोटो साझा की जिसमें वो हाथ में प्लेट लिए थे और तालियां बजा रहे थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने घर में रहकर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाया। मैं तालियां बजाकर और घंटी बजाकर सफाई, स्वास्थ्य, परिवहन कर्मचारियों, पुलिस और सैन्य अधिकारियों का शुक्रिया अदा करती हूं।’’

गोल्फर शर्मिला निकोलट ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में इतने सारे लोगों को घर और बालकनियों से निकलकर तालियां, थालियां और घंटियां बजाकर पूरी दुनिया के डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए देखना अविश्वसनीय।’’

Open in app