SA vs PAK: पाकिस्तान को दोहरा झटका, दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद 'इस वजह' से कोच को लगी आईसीसी की फटकार

Mickey Arthur: आईसीसी ने पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए जुर्माना लगाया है

By भाषा | Updated: December 29, 2018 12:57 IST

Open in App

सेंचुरियन, 29 दिसंबर:पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर को शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीवी अंपायर जोएल विल्सन द्वारा दिये गये विवादास्पद फैसले पर असहमति जताने के लिये अधिकारिक चेतावनी दी गयी और उन पर एक डिमेरिट अंक का जुर्माना लगाया गया। 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच के बाद बयान जारी कर इसकी घोषणा की जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। 

बयान के अनुसार, 'यह घटना दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान नौंवे ओवर में हुई जब टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने डीन एल्गर के पक्ष में फैसला दिया तब आर्थर टीवी अंपायर के कमरे में घुसे और उन्होंने विल्सन के फैसले पर असहमति जतायी और फिर वो सवाल पूछने लगे और तेजी से कमरे से बाहर निकल गये।' 

उन्होंने कहा, 'मैच के बाद पाकिस्तानी कोच ने इस अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रैफरी डेविड बून द्वारा लगाये गये जुर्माने को स्वीकार कर लिया। इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।' 

ये विवाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को नॉट आउट करार दिए जाने पर नाराजगी जताने पर हुआ। एल्गर ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बल्ला अड़ाया और पहली स्लिप में खड़े अजहर अली डाइव करते हुए कैच लेते दिखे। 

मैदानी अंपायर ब्रुस ओक्सेनफोर्ड और सुंदरम रवि ने इस फैसले को टीवी अंपायर जोएल विल्सन को रैफर किया और उन्होंने इसे कैच समझते हुए साफ्ट सिंग्नल दिया था।  सुपर स्लो क्लोज-अप सहित कई रिप्ले देखने के बाद विल्सन ने कहा कि गेंद बाउंस हुई थी और एल्गर आउट होने से बच गये। 

इस फैसले से पाकिस्तानी खिलाड़ी और कोच मिकी आर्थर काफी नाराज हो गये और उन्हें खिलाड़ियों की बालकनी में अपने स्थान से जाते हुए देखा गया। ये पास में मैच रैफरी डेविड बून के कार्यालय में जा रहे थे। 

टीवी कमेंटेटर माइकल होल्डिंग ने वेस्टइंडीज के साथी विल्सन की आलोचना की। इसी तरह के हालात में भारतीय कप्तान विराट कोहली को हाल में पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आउट दे दिया गया था जब टीवी अंपायर नाइजेल लोंग को कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिला था और उन्होंने मैदानी अंपायरों के आउट होने के सॉफ्ट सिग्नल को बरकरार रखा था। 

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

टॅग्स :पाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डसरफराज अहमदसाउथ अफ़्रीकाटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या