SA vs ENG, 3rd Test: हार के बादवजूद साउथ ने रच दिया विश्व इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में कभी ना हुआ था ऐसा

दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड का टेस्ट श्रृंखला में अपराजेय अभियान बरकरार रहा, जो 1999-2000 से चला आ रहा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 20, 2020 05:03 PM2020-01-20T17:03:19+5:302020-01-20T17:06:16+5:30

South Africa vs England, 3rd Test: Most consecutive matches without a Draw: 27 - South Africa (2017-ongoing) | SA vs ENG, 3rd Test: हार के बादवजूद साउथ ने रच दिया विश्व इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में कभी ना हुआ था ऐसा

SA vs ENG, 3rd Test: हार के बादवजूद साउथ ने रच दिया विश्व इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में कभी ना हुआ था ऐसा

googleNewsNext

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन एक पारी और 53 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढत बना ली। दक्षिण अफ्रीका के लिये केशव महाराज (71) और डेन पीटरसन (नाबाद 39) ने आखिरी विकेट की 99 रन की साझेदारी की। 

सैम कुरेन ने मिडऑन से सीधे थ्रो करके इस साझेदारी को तोड़ा और दक्षिण अफ्रीका को 237 रन पर आउट किया। महाराज और पीटरसन के बीच साझेदारी दक्षिण अफ्रीका के लिये सर्वश्रेष्ठ साझेदारी हुई जबकि बाकी बल्लेबाज चल नहीं सके। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी चार विकेट के लिये 135 रन जोड़े। 

यह पिछले आठ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की सातवीं हार थी। वह एकमात्र टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ जीता था जब टीम प्रबंधन ने टीम में काफी बदलाव किये थे। सेंचुरियन में पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड ने केपटाउन टेस्ट 189 रन से जीता और यहां पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा। ओले पोप के शतक के बाद आफ स्पिनर डोम बेस ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड का टेस्ट श्रृंखला में अपराजेय अभियान बरकरार रहा, जो 1999-2000 से चला आ रहा है। वहीं हार के बावजूद साउथ अफ्रीका इतिहास रचते हुए बगैर ड्रॉ के सबसे ज्यादा लगातार 27 मैच जीतने वाली टीम बन चुकी है।

बगैर ड्रॉ के सबसे ज्यादा लगातार मैच:
27 - साउथ अफ्रीका (2017-अब तक)*
26 - जिम्बाब्वे (2005-2017)
23 - ऑस्ट्रेलिया (1999-2001)
22 - इंग्लैंड (1884-1892)
22 - ऑस्ट्रेलिया (2001-2003)

Open in app