SA vs ENG: ओली पोप ने अर्धशतक जड़ संभाला मोर्चा, दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन इंग्लैंड के 9 विकेट गिराए

South Africa vs England, 2nd Test: केपटाउन टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन गंवाए 9 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 4, 2020 10:54 AM2020-01-04T10:54:31+5:302020-01-04T10:54:31+5:30

South Africa vs England, 2nd Test, Day 1: Ollie Pope scores half century, South Africa Rattle England | SA vs ENG: ओली पोप ने अर्धशतक जड़ संभाला मोर्चा, दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन इंग्लैंड के 9 विकेट गिराए

ओली पोप ने केपटाउन टेस्ट के पहले दिन खेली 56 रन की नाबाद पारी

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने केपटाउन टेस्ट के पहले दिन बनाए 9 विकेट पर 262 रनइंग्लैंड के लिए ओली पोप ने सर्वाधिक 56 रन की नाबाद पारी खेली

इंग्लैंड ने ओली पोप के नाबाद अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को 9 विकेट खोकर 262 रन बनाए। एक छोर से गिरते विकेटो के बीच पोप ने 56 रन की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड सेंचुरियन में खेला गया पहला मैच 107 रन से गंवाकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है। 

दक्षिण अफ्रीके के खिलाफ इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और जैक क्रॉली 4 रन बनाकर फिलैंडर का शिकार बन गए। 

इसके बाद डोमिनिक सिबली (34) और जो डेनली (38) ने मिलकर स्कोर 63 तक पहुंचाया। कप्तान जो रूट ने 35 रन की पारी पारी खेलते हुए इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। 

ओली पोप ने खेली पहले दिन 52 रन की नाबाद पारी

इसके बाद ओली पोप (56) और बेन स्टोक्स (47) ने पांचवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े। 2016 में इसी मैदान पर 258 रन की अपने करियर सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले  स्टोक्स ने यहां भी 6 चौके और एक छक्के जड़ते हुए वैसी ही पारी की उम्मीद जगाई। 

लेकिन वह अपने अर्धशतक से तीन रन पहले 47 पर नोर्त्जे की गेंद पर आउट हो गए। स्टोक्स के आउट होने के बाद इंग्लैंड की बैटिंग ढह सी गई और स्कोर 185/5 से  234/9 हो गया। 

इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और अंत में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने पर 9 विकेट पर 262 रन बनाए। ओली पोप 132 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्नोन फिलैंडर, कगीसो रबादा, ड्वेन प्रेटोरियस और एनरिक नोर्त्जे ने 2-2 विकेट झटके और केशव महाराज ने एक विकेट लिया।  

Open in app