South Africa vs Bangladesh: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 80 पर किया आउट, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, इस खिलाड़ी ने जीता मैन ऑफ द मैच और सीरीज

South Africa vs Bangladesh: केशव महाराज ने सीरीज में अपना दूसरा सात विकेट पूरा किया, दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 80 रनों पर समेट दिया और 2-0 से क्लीन स्वीप पूरा किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 11, 2022 03:13 PM2022-04-11T15:13:07+5:302022-04-11T16:11:50+5:30

South Africa vs Bangladesh South Africa win 332 runs and take series 2-0 Keshav Maharaj Player of the Match and Series | South Africa vs Bangladesh: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 80 पर किया आउट, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, इस खिलाड़ी ने जीता मैन ऑफ द मैच और सीरीज

केशव महाराज को मैन ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किया गया। 

googleNewsNext
Highlights बांग्लादेश की टीम मात्र 80 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश को जीत के लिए 413 रन का लक्ष्य दिया था।केशव महाराज ने 7 विकेट और सिमोन हार्पर ने 3 विकेट झटके।

South Africa vs Bangladesh: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश को 332 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। केशव महाराज को मैन ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किया गया। 

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 413 रन का लक्ष्य दिया था। बांग्लादेश की टीम मात्र 80 रन पर सिमट गई। केशव महाराज ने 7 विकेट और सिमोन हार्पर ने 3 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 236 रन की बड़ी बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी छह विकेट पर 176 रन पर घोषित की थी। 

स्पिनर केशव महाराज और साइमन हार्पर ने फिर से दूसरी पारी में सभी 10 विकेट लिये। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की 220 रन से जीत में भी ऐसा कारनामा किया था। महाराज ने 40 रन देकर सात जबकि हार्पर ने 34 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे बांग्लादेश की दूसरी पारी सिमटने में देर नहीं लगी।

बांग्लादेश ने सुबह तीन विकेट पर 27 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 14 ओवर के अंदर उसके बाकी बचे विकेट भी गिर गये। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने 413 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 453 रन बनाकर बांग्लादेश को 217 रन पर आउट करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। बांग्लादेश भले ही दोनों टेस्ट मैचों में बड़े अंतर से हार गया लेकिन उसने वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी। यह पहला अवसर था जबकि उसने दक्षिण अफ्रीका में किसी तरह की सीरीज जीती थी।

Open in app