SA Vs Aus: डिविलियर्स और कगिसो रबादा के पलटवार से ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में केवल 180 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।

By विनीत कुमार | Updated: March 12, 2018 10:21 IST

Open in App

पोर्ट एलिजाबेथ, 12 मार्च: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में केवल 180 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। दिलचस्प बात ये है कि सीरीज में 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में अभी केवल 41 रनों की ही बढ़त बना सकी है।

दिन का खेल खत्म होने तक मिचेल मार्श 39 और विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेने 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। तीसरे दिन कगिसो रबादा के अलावा दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और लुंगी एंगिडी ने भी एक-एक विकेट झटके।

इससे पहले तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर पहली पारी में बनाए 243 के जवाब में एबी डिविलियर्स के बेहतरीन शतक की बदौलत 382 रन बनाए और 139 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। (और पढ़ें- आईएसएल-4 : छेत्री की हैट्रिक से बेंगलुरू फाइनल में, एफसी पुणे सिटी को दी 3-1 से मात)

डिविलियर्स ने टेस्ट करियर का 22वां शतक ठोका और महज  146 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 126 रन बनाकर नाबाद लौटे। डिविलियर्स का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह छठा शतक है। वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने स्कोर 7 विकेट पर 263 रन से आगे खेलने उतरी। डिविलियर्स इस समय 74 रनों पर खेल रहे थे। डिविलियर्स ने तीसरे दिन अपना आक्रामक खेल जारी रखा और वर्नोन फिलैंडर (36) के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 300 के पार पहुंचा दिया। (और पढ़ें- निदाहास ट्रॉफी: भारत के सामने श्रीलंका से बदला लेने का मौका, रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता का सबब) 

इसके बाद डिविलियर्स ने केशव महाराज (30) के साथ नौवें विकेट के लिए 58 और लुंगी एंगिडी के साथ आखिरी विकेट के लिए 13 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 382 तक पहुंचा दिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 243 पर ऑलआउट हो गई थी। कगिसो रबादा ने इस पारी में पांच विकेट जबकि लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट झटके थे। फिलैंडर को दो सफलता मिली थी। (और पढ़ें- अनुष्का ने किया कोहली को किस तो भारतीय कप्तान ने ले ली सेल्फी, ये खास तस्वीर हुई वायरल)

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलियाकगीसो रबादाएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या