SA vs AUS Day 1, WTC Final 2025 Updates: 20 गेंद और 0 रन, सस्ते में निपटे ख्वाजा, रबाडा ने दिए दोहरे झटके

SA vs AUS LIVE Score Day 1, WTC Final 2025 Updates: आसमान में छाए बदलों के कारण दक्षिण अफ्रीका ने संभवत: पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 11, 2025 16:04 IST2025-06-11T15:57:17+5:302025-06-11T16:04:41+5:30

SA vs AUS LIVE Score Day 1, WTC Final 2025 Updates 20 balls and 0 runs Khawaja got out cheaply Rabada double blow Kagiso Rabada vs Australia Tests 11 Wickets 51 | SA vs AUS Day 1, WTC Final 2025 Updates: 20 गेंद और 0 रन, सस्ते में निपटे ख्वाजा, रबाडा ने दिए दोहरे झटके

SA vs AUS LIVE Score Day 1, WTC Final 2025 Updates

googleNewsNext
HighlightsSA vs AUS LIVE Score Day 1, WTC Final 2025 Updates: कैमरन ग्रीन 4 रन बनाकर आउट हुए। SA vs AUS LIVE Score Day 1, WTC Final 2025 Updates: उस्मान ख्वाजा 20 गेंद में खाता नहीं खोल सके और 0 पर आउट हुए।SA vs AUS LIVE Score Day 1, WTC Final 2025 Updates: ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 ओवर में 26 रन पर 2 विकेट गंवा दी है।

लंदनः दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को यहां लार्ड्स में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफ्रीका फैसला सही निकला। कगिसो रबाडा ने दोहरे झटके दिए। ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 ओवर में 26 रन पर 2 विकेट गंवा दी है। ओपनर उस्मान ख्वाजा 20 गेंद में खाता नहीं खोल सके और 0 पर आउट हुए। कैमरन ग्रीन 4 रन बनाकर आउट हुए। आसमान में छाए बदलों के कारण दक्षिण अफ्रीका ने संभवत: पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

 

SA vs AUS LIVE Score Day 1, WTC Final 2025 Updates: कगिसो रबाडा बनाम ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट: 11

विकेट: 51

औसत: 22.27

एसआर: 38.8

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम 50 टेस्ट विकेट लेने वाले 64 गेंदबाजों में से केवल दो का स्ट्राइक-रेट 40 से कम है। रबाडा और जसप्रीत बुमराह है। बुमराह ने 39.9 पर 64 विकेट लिए हैं।  ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए मार्नस लाबुशेन को उतारा है।

पंद्रह महीने में पहला टेस्ट खेल रहे कैमरन ग्रीन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी किए। जोश हेजलवुड ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्कॉट बोलैंड की जगह ली है। जनवरी में केपटाउन में खेले गए अपने पिछले टेस्ट में पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने वाले दक्षिण अफ्रीका ने उस टीम में एक बदलाव करते हुए लुंगी एनगिडी को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में एकादश में जगह दी है।

Open in app