SA vs AUS, 1st T20: एश्टन एगर की हैट-ट्रिक के आगे दक्षिण अफ्रीका 89 पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया ने 107 से रौंदा

South Africa vs Australia, 1st T20I: एश्टन एगर की हैट-ट्रिक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने जोहांसबर्ग टी20 में दक्षिण अफ्रीका को दी करारी शिकस्त

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 22, 2020 4:45 AM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 107 रन से रौंदाऑस्ट्रेलिया के 196 रन के जवाब में महज 89 रन पर सिमटा दक्षिण अफ्रीका

बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर की हैट-ट्रिक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को शुक्रवार को वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में 107 रन से रौंद दिया। 

2018 के बॉल-टैम्परिंग स्कैंडल के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहे स्टीव स्मिथ के सर्वाधिक 45 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए। 

दक्षिण अफ्रीका को मिली टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी हार

इसके जवाब में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की तेज गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और वह टी20 में अपने सबसे कम स्कोर 89 रन पर ढेर हो गई, साथ ही ये टी20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार भी है, तो ऑस्ट्रेलिया की ये रनों के लिहाज से टी20 में उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 24 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले एश्टन एगर को मैन ऑफ मैच चुना गया।  

जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य के जवाब में मिशेल स्टार्क ने ओपनर क्विंटन डि कॉक (2) और कमिंस ने रासी वॉन डर डुसेन (6) को सस्ते में लौटाते हुए दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका दिया।

एगर बने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 हैट-ट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज

एगर जब गेंदबाजी के लिए आए तो दक्षिण अफ्रीका 40/4 के स्कोर के साथ पहले ही मुश्किल में फंस चुका था। एगर ने पारी के आठवें ओवर की लगातार तीन गेंदों पर फाफ डुप्लेसिस, एंडिले फेहलुकवायो और फिर डेल स्टेन को आउट करते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली हैट-ट्रिक ली।

एगर इस फॉर्मेट में हैट-ट्रिक लेने वाले ब्रैट ली के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए, जबकि वह टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज भी बने। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का भी नया रिकॉर्ड है। 

दक्षिण अफ्रीकी टीम 89 रन पर हुई ढेर

एगर के झटकों से दक्षिण अफ्रीका बैटिंग ढह गई और 14.3 ओवरों में 89 रन पर सिमट गई, जो टी20 में उसका सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 98 रन पर सिमटा था। वहीं 107 रन से मिली हार उसकी टी20 में सबसे बड़ी हार है, इससे पहले 2006 में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन से और 2013 में पाकिस्तान ने भी इतने ही रन से मात दी थी।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 45 और एरॉन फिंच ने 42 रन की तेज पारियां खेलते हुए और दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 80 रन जोड़ते हुए उसे 20 ओवर में 196/6 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को पोर्ट एलिजाबेथ में और तीसरा और आखिरी मैच बुधवार को केपटाउन में खेला जाएगा। 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमस्टीव स्मिथडेविड वॉर्नरएरॉन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या