IND vs SA: कोरोना वायरस के खौफ में साउथ अफ्रीका, वनडे सीरीज से ठीक पहले लिया ये बड़ा फैसला

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला (12 मार्च), दूसरा लखनऊ (15 मार्च), जबकि तीसरा मुकाबला कोलकाता (18 मार्च) में खेला जाएगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 09, 2020 5:47 PM

Open in App

कोरोना वायरस के खौफ से साउथ अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर ने साफ कर दिया है कि भारत दौरे पर मेहमान टीम हाथ मिलाने से बचेगी। साउथ अफ्रीका की टीम सोमवार (9 मार्च) को भारत पहुंच चुकी है, जहां अब तक कोरोना वायरस के 43 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

मार्क बाउचर के मुताबिक साउथ अफ्रीकी टीम स्वास्थ्य संबंधी प्रोटकॉल का पालन करेगी। उन्होंने कहा, "हाथ मिलाने और इस तरह की चीजों को लेकर अगर बात करें तो हम इन सभी से जहां तक हो सके दूर रहने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है यह एक तरीका है जिससे की अपनी टीम के खिलाड़ियों को इस वायरस की चपेट में आने से संभवत: कुछ हद तक दूर रख सकते हैं।"

बता दें कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला (12 मार्च), दूसरा लखनऊ (15 मार्च), जबकि तीसरा मुकाबला कोलकाता (18 मार्च) में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...

भारत: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (कप्तान/विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रॉसी वान डर डुसैन, फैफ डुप्लेसी, काइल वेरिने, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन जॉन स्म्ट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्टजे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाकोरोना वायरसभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या