दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए घोषित की टीम, डि कॉक को टी20 की कमान, टेस्ट में तीन नए चेहरे शामिल

South Africa squads for India tour: दक्षिण अफ्रीका ने सितंबर में होने वाले भारत दौरे के लिए अपनी टी20 और टेस्ट टीमों का ऐलान कर दिया है, क्विंटन डि कॉक को दी गई टी20 टीम की कमान

By भाषा | Updated: August 13, 2019 22:17 IST2019-08-13T22:00:21+5:302019-08-13T22:17:55+5:30

South Africa announce squads for India tour, De Kock to lead in T20I, Three New Players Included in Test Squad | दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए घोषित की टीम, डि कॉक को टी20 की कमान, टेस्ट में तीन नए चेहरे शामिल

क्विंटन डि कॉक को भारत दौरे पर बनाया गया दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम का कप्तान

Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने सितंबर में होने वाले भारत दौरे के लिए टी20, टेस्ट टीम की घोषितविकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को बनाया गया टी20 टीम का कप्तानफाफ डु प्लेसिस करेंगे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की कप्तानी, तीन नए चेहरों को जगह

जोहानिसबर्ग, 13 अगस्त: क्विटंन डिकॉक को भारत के खिलाफ सितंबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस टीम में नहीं हैं।

डु प्लेसिस तीन टेस्ट मैचों की टीम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बने रहेंगे। तेंबा बावुमा को उपकप्तान बनाया गया है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक कोरी वान जिल ने कहा,‘‘मैं बताना चाहूंगा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में फाफ हमारी रणनीति का अहम हिस्सा हैं।’’ रासी वान डेर डुसेन टी20 टीम के उपकप्तान होंगे।

टी20 और टेस्ट टीम में तीन नए चेहरों को जगह

दोनों टीमों में तीन नये चेहरों को जगह दी गई है। तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे दोनों टीमों में है। बल्लेबाज बावुमा, स्पिन गेंदबाज ब्योर्न फोर्चुन टी20 टीम का हिस्सा होंगे। वहीं विकेटकीपर रूडी सेकंड और स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला सेनुरन मुथुस्वामी टेस्ट टीम में होंगे।

टेस्ट टीम :फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), तेंबा बावुमा, टी डि ब्रून, क्विंटंन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुस्वामी, लुंगी एंगिडि, एनरिच नोर्जे, वेर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कगीसो रबादा, रूडी सेकंड।

टी20 टीम: क्विंटंन डिकॉक (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, तेंबा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्चुन, बूरान हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबादा, तबरेज शम्सी, जान जान स्मट्स। 

Open in app