अश्विन 564 विकेट लेकर रहे इस दशक के सबसे कामयाब गेंदबाज, सौरव गांगुली ने खास अंदाज में यूं की तारीफ

Ravichandran Ashwin: स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस दशक में सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं, सौरव गांगुली ने की तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 25, 2019 09:26 IST2019-12-25T09:26:05+5:302019-12-25T09:26:05+5:30

Sourav Ganguly Praises Ravichandran Ashwin For Recording Most International Wickets in This Decade | अश्विन 564 विकेट लेकर रहे इस दशक के सबसे कामयाब गेंदबाज, सौरव गांगुली ने खास अंदाज में यूं की तारीफ

अश्विन ने इस दशक में दुनिया में सर्वाधिक 564 विकेट झटके हैं

Highlightsसौरव गांगुली ने की इस दशक के सबसे कामयाब गेंदबाज अश्विन की तारीफअश्विन ने इस दशक में दुनिया में सबसे ज्यादा 564 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले दशक के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे जोरदार प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। 

पिछले 10 सालों में अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया में सर्वाधिक 564 विकेट झटके हैं, जो दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 29 विकेट ज्यादा हैं। 

पिछले दशक के सबसे कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में एकमात्र स्पिनर के रूप में अश्विन की मौजूदगी उनकी प्रतिभा का परिचायक है।

गांगुली ने की अश्विन की खास उपलब्धि की तारीफ

इस दशक के सबसे कामयाब रहने पर बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की है। 

गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए...क्या कोशइश है...अभी ऐसा लगा कि कई बार किसी का ध्यान नहीं जाता है...शानदार उपलब्धि।'  

इस दशक में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट

1.रविचंद्रन अश्विन-564
2.जेम्स एंडरसन-535
3.स्टुअर्ट ब्रॉड-525
4.टिम साउदी-472
5.ट्रेंट बोल्ट-458

 अश्विन ने 2011 में डेब्यू के बाद झटके हैं 70 टेस्ट में 362 विकेट

आर अश्विन को हाल ही में घोषित की गई विजडन की दशक की टेस्ट टीम में कप्तान विराट कोहली के साथ शामिल किया गया है। 

कोहली ने इस दशक में जहां 94 मैचों में 54.97 की औसत से 27 शतकों और 25 अर्धशतकों की मदद से 7202 रन बनाए हैं, तो वहीं 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने 70 टेस्ट में 362 विकेट झटके हैं।

इस दश के सबसे कामयाब गेंदबाज रहने के बावजूद अश्विन जुलाई 2017 से भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेले हैं। 

अश्विन के फरवरी-मार्च 2020 में भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे से टीम में वापसी करने की उम्मीद है। 

Open in app