गांगुली ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर, नहीं लिया सचिन, कोहली या धोनी का नाम

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान गांगुली ने अपने जेनरेशन के सबसे बड़े मैच विनर का खुलासा किया है।

By सुमित राय | Published: December 30, 2019 2:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देगांगुली ने वीरेंद्र सहवाग को चुना और उन्हें सबसे बड़ा मैच विनर बताया।सौरव गांगुली ने इसके साथ ही सहवाग की तुलना सुनील गावस्कर से की।

भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने समय के दिग्गज और मैच विनर खिलाड़ी का खुलासा किया है। गांगुली की कप्तानी में सचिन, द्रविड़, सहवाग और लक्ष्मण जैसे कई बड़े खिलाड़ियों ने खेला, लेकिन गांगुली ने इनमें से सहवाग को चुना और उन्हें सबसे बड़ा मैच विनर बताया।

सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 'वीरेंद्र सहवाग उस दशक के सबसे बड़े मैच विनर बल्लेबाज थे।' सहवाग से ओपनिंग कराने के सवाल पर गांगुली ने कहा, 'मेरा अपना विश्वास था। मैंने उनसे कहा कि सुनो कोई भी बल्लेबाज किसी नंबर पर बल्लेबाजी करने नहीं आता है। बड़ा खिलाड़ी वही होता है जो अपने कम्फर्ट जोन से निकलकर बेहतरीन प्रदर्शन करता है।'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं वन-डे क्रिकेट में नंबर 4 या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करता तो मैं अपने आप में 50 प्रतिश खिलाड़ी होता। वही सचिन के साथ में हैं अगर वो वनडे क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते तो शायद वो भी अपनी बुलंदियों के आधे रास्ते तक पहुंचते। मैंने बस इतना कहा की कम्फर्ट जोन से बाहर हो और खुलकर खेलो।'

सौरव गांगुली ने इसके साथ ही सहवाग की तुलना सुनील गावस्कर से की और कहा, 'सहवाग काफी विशेष और सर्वश्रेष्ठ में से एक था। भारत ने सुनील गावस्कर को सबसे अच्छे सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जाता है मगर सहवाग भी ज्यादा पीछे नहीं था। इन दोनों के खेल में काफी अंतर है। गावस्कर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छोड़कर उसे पुराना बनाने में विश्वास रखते थे, जबकि सहवाग ऑफ स्टंप की गेंदों को मारकर उसे पुराना बनाते थे, जो शानदार था।'

टॅग्स :सौरव गांगुलीवीरेंद्र सहवागसुनील गावस्कर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या