सौरव गांगुली ने की राहुल द्रविड़ से मुलाकात, दोनों के बीच हुई इन प्रमुख मुद्दों पर बात

Sourav Ganguly, Rahul Dravid: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ से मुलाकात कर एनसीए से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की

By भाषा | Updated: December 27, 2019 09:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की राहुल द्रविड़ से मुलाकातहाल ही में द्रविड़ की अगुवाई वाले एनसीए ने बुमराह के फिटनेस टेस्ट से किया था इनकार

मुंबई: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के क्रिकेट प्रमुख राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को यहां बोर्ड के मुख्यालय पर मुलाकात करके एनसीए से जुड़े मसलों पर बात की। एनसीए ने हाल ही में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का फिटनेस टेस्ट करने से इनकार कर दिया था। बुमराह चोट के बाद वापसी की तैयारी में हैं।

द्रविड़ ने प्रतीक्षारत मीडिया से बात नहीं की जबकि गांगुली ने कहा कि उन्होंने एनसीए से जुड़े आम मसलों पर बातचीत की। द्रविड़ दोपहर 12 बजे बीसीसीआई मुख्यालय पहुंचे और शाम पांच बजे तक रहे  इस बीच क्रिकेट सलाहकार समिति पर गांगुली कुछ नहीं बोले।

एक सूत्र ने हालांकि बताया कि शीर्ष परिषद ने अनौपचारिक तौर पर गांगुली से सीएसी को लेकर सीनियर क्रिकेटरों से बात करने को कहा क्योंकि उनके खिलाड़ियों से काफी अच्छे संबंध हैं। सूत्र ने हालांकि कोई समय सीमा नहीं बताई कि समिति का गठन कब किया जायेगा। यह समिति नये चयनकर्ताओं को चुनेगी।

समझा जाता है कि समिति पर अंतिम फैसला गांगुली खुद लेंगे। इस बीच गांगुली ने एशिया एकादश टीम से जुड़े सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया।

टॅग्स :सौरव गांगुलीराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या