ऋषभ पंत के धमाकेदार शतक के बाद गांगुली ने कहा, 'वह भविष्य हैं, उनका भी वक्त आएगा'

Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि उनका भी वक्त आएगा

By भाषा | Published: May 11, 2018 03:50 PM2018-05-11T15:50:55+5:302018-05-11T15:50:55+5:30

Sourav Ganguly lauds Rishabh Pant, says He is the future | ऋषभ पंत के धमाकेदार शतक के बाद गांगुली ने कहा, 'वह भविष्य हैं, उनका भी वक्त आएगा'

ऋषभ पंत

googleNewsNext

कोलकाता। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले ऋषभ पंत के प्रदर्शन से खुश भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज को सही समय पर राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिलेगा। 

पंत ने गुरुवार को टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए जो किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर है। गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'ऋषभ सही समय पर भारतीय टीम में जगह बनाएगा। मुझे लगता है कि वह भविष्य हैं।' 

आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए चुनी गयी भारत की टी20 टीम में अनदेखी के दो दिन बाद पंत ने यह पारी खेली।  गांगुली ने कहा, 'पंत और ईशान किशन (21 गेंद में 52 रन बनाने वाले ) जैसे खिलाड़ियों का समय आएगा। ये युवा खिलाड़ी हैं, कोई जल्दबाजी नहीं है। समय के साथ ये ज्यादा मैच खेलेंगे और तब तक वे परिपक्व हो जाएंगे। आने वाले वर्षों में ये भारत के लिए खेलेंगे।' (पढ़ें: IPL 2018: ऋषभ पंत ने तूफानी शतक से बनाया ऐसा रिकॉर्ड, रैना, रोहित, कोहली सब पीछे छूटे)

Open in app