IPL 2018: ऋषभ पंत ने तूफानी शतक से बनाया ऐसा रिकॉर्ड, रैना, रोहित, कोहली सब पीछे छूटे

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रन की जोरदार पारी खेली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 11, 2018 09:35 AM2018-05-11T09:35:51+5:302018-05-11T09:45:15+5:30

IPL 2018: Rishabh Pant makes highest T20 score by an Indian during his century vs Sunrisers Hyderabad | IPL 2018: ऋषभ पंत ने तूफानी शतक से बनाया ऐसा रिकॉर्ड, रैना, रोहित, कोहली सब पीछे छूटे

ऋषभ पंत

googleNewsNext

नई दिल्ली, 11 मई: ऋषभ पंत के धमाकेदार शतक के बावजूद दिल्ली की टीम आईपीएल 2018 की प्ले ऑफ दौड़ से बाहर हो गई। पंत ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 63 गेंदों में 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 128 रन की नाबाद पारी खेली। ये इस आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक है। पंत आईपीएल में शतक बनाने वाले 13वें और कुल 31वें बल्लेबाज बन गए। पंत ने 20 साल 218 दिन की उम्र में शतक लगाया और वह मनीष पाण्डेय (19 साल, 253 दिन) के बाद आईपीएल में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। 

इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए पंत के शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद ने जीत का लक्ष्य 18.5 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

ऋषभ पंत अपनी इस तूफानी पारी की बदौलत न सिर्फ आईपीएल बल्कि टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। आईपीएल में इससे पहले किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम था, जिन्होंने 2010 में चेन्नई के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रन की पारी खेली थी। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 118 रन बनाए थे। (पढ़ें: DD Vs SRH: ऋषभ पंत की तूफानी पारी, IPL में अपने पहले शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी)

आईपीएल में हार में खेली सबसे बड़ी पारी

ऋषभ पंत की 128 रन की पारी के बावजूद दिल्ली की टीम हार गई। इसके साथ ही पंत आईपीएल इतिहास में हार में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इसी सीजन में राजस्थान के खिलाफ पंजाब के लिए 95 रन की पारी खेलने वाले केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा।

आईपीएल इतिहास का 50वां शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने पंत

ऋषभ पंत का शतक भले ही इस सीजन का तीसरा शतक हो लेकिन ये आईपीएल के 11 सालों के इतिहास का 50वां शतक है। पंत इस सीजन में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और कुल तीसरे बल्लेबाज बने। इस सीजन में पंत से पहले क्रिस गेल और शेन वॉटसन ने शतक जमाए हैं। आईपीएल का पहला शतक 18 अप्रैल 2008 को ब्रैंडन मैकलम ने केकेआर के लिए, 15वां शतक शेन वॉटसन ने 22 अप्रैल 2013 को राजस्थान रॉयल्स के लिए लगाया था। (पढ़ें: IPL, DD Vs SRH: धवन ने की ऋषभ की पारी बेकार, दिल्ली को हराकर हैदराबाद प्लेऑफ में)

आईपीएल में 500 प्लस रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने पंत

ऋषभ पंत ने अपने शतक की बदौलत ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर जगह बना ली। वह इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 27 छक्कों की मदद से 521 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही 20 साल के पंत आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने और 25 से ज्यादा छक्के जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।

Open in app