बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत ‘स्थिर’, ऑक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत, जानिए हर अपडेट

Sourav Ganguly Latest Health Update: बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की हृदयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है, उन्हें बुखार नहीं है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2021 16:21 IST

Open in App
ठळक मुद्देबिना कृत्रिम सहायता के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है।बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।  गांगुली को सोमवार रात ‘मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई थी।

Sourav Ganguly Latest Health Update: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की हालत ‘स्थिर’ बनी हुई है। गांगुली का जिस अस्पताल में उपचार चल रहा है उसने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण का नतीजा पॉजिटिव आने के बाद गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वुडलैंड्स अस्पताल की महनिदेशक और सीईओ डॉ. रूपाली बासु ने कहा, ‘अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की हृदयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है, उन्हें बुखार नहीं है और बिना कृत्रिम सहायता के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘‘कल रात उन्होंने अच्छी नींद ली और आज नाश्ता तथा दोपहर का भोजन किया।’’ गांगुली को सोमवार रात ‘मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई थी। बयान के अनुसार, ‘‘मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखे हुए है।’’ गांगुली को इस साल पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। इसी साल उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। 

टॅग्स :सौरव गांगुलीबीसीसीआईकोलकाताभारतीय क्रिकेट टीमकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या