क्या ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में मिलेगी जगह, सौरव गांगुली का 'चौंकाने' वाला बयान

Rishabh Pant: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के वर्ल्ड कप में खेलने या न खेलने पर अपनी राय जाहिर की है

By भाषा | Published: March 2, 2019 10:42 AM2019-03-02T10:42:32+5:302019-03-02T10:42:32+5:30

Sourav Ganguly is not sure how Rishabh Pant can fit into India's World Cup Squad | क्या ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में मिलेगी जगह, सौरव गांगुली का 'चौंकाने' वाला बयान

ऋषभ पंत के वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं सौरव गांगुली

googleNewsNext

कोलकाता, 02 मार्च: ऋषभ पंत निश्चित रूप से ‘भविष्य के खिलाड़ियों में से एक’ हैं लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली निश्चित नहीं है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की विश्व कप टीम में फिट हो सकता है या नहीं। 

पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में दिनेश कार्तिक पर तरजीह दी गयी है। 

गांगुली को इस बात पर यकीन नहीं लगता कि पंत भारत की विश्व कप टीम में शामिल होने के लिये फिट हो पाएंगे या नहीं जिन्होंने केवल तीन वनडे ही खेले हैं। 

उन्होंने ईडन गार्डन्स में एक साक्षात्कार में कहा, 'उन्हें (ऋषभ पंत) इसमें फिट होना होगा। मैं नहीं जानता कि वह इस समय इसमें फिट हो पायेंगे या नहीं। इसलिये यह निर्भर करता है। लेकिन वह निश्चित रूप से भविष्य के खिलाड़ी हैं।'

पंत ने पिछले साल भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे खेले हैं। पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़कर टेस्ट में खुद को साबित किया लेकिन वह वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभावित नहीं कर पाये हैं। 

गांगुली ने कहा, 'कार्तिक वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं तभी वे निश्चित रूप से उसे विकल्प के तौर पर विचार नहीं कर रहे हैं। यह निर्भर करता है कि चयनकर्ता क्या चाहते हैं।'

उन्होंने कहा, 'भारत बहुत अच्छी टीम है। यह बहुत मजबूत टीम है। मुझे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं दिखते हैं। उनकी टीम लगभग निश्चित ही है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी में गेंदबाजी अच्छी है। बल्लेबाजी भी अच्छी है। स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अच्छे हैं।' 

Open in app