Surya Grahan 2019: सूर्यग्रहण के चलते लिया गया बड़ा फैसला, देरी से शुरू होंगे क्रिकेट मैच

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिक्य रहाणे और प्रतिभाशाली युवा पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी रेलवे ने एलीट ग्रुप बी के मैच के शुरुआती दिन मुंबई की पारी को 114 रन पर समेट दिया।

By भाषा | Published: December 25, 2019 07:54 PM2019-12-25T19:54:34+5:302019-12-25T19:54:34+5:30

solar eclipse 2019 mumbai railways up saurastra games to have late starts due to solar eclipse | Surya Grahan 2019: सूर्यग्रहण के चलते लिया गया बड़ा फैसला, देरी से शुरू होंगे क्रिकेट मैच

Surya Grahan 2019: सूर्यग्रहण के चलते लिया गया बड़ा फैसला, देरी से शुरू होंगे क्रिकेट मैच

googleNewsNext

मुंबई और राजकोट के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप मैच के दूसरे दिन का खेल सूर्यग्रहण के कारण दो घंटे देर से शुरू होगा। मेजबान राज्य संघ के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की। रणजी ट्रॉफी के सभी मैच सुबह साढे नौ बजे शुरू होते हैं। इसी तरह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी कहा कि गुरुवार को खेल 11.30 से शुरू होगा ।

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिक्य रहाणे और प्रतिभाशाली युवा पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद भी रेलवे ने एलीट ग्रुप बी के मैच के शुरुआती दिन मुंबई की पारी को 114 रन पर समेट दिया। रणजी इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है जब 41 बार की चैम्पियन टीम की पारी लंच से पहले ही खत्म हो गयी। रेलवे के लिए प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा मैच खेल रहे टी प्रदीप ने 10.3 ओवर में 37 रन देकर छह विकेट लिये। 

दायें हाथ के मध्यम गति के इस तेज गेंदबाज का रणजी में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मुंबई ने भी हालांकि दीपक शेट्टी (20 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में रेलवे के पांच बल्लेबाजों को 43 रन तक पवेलियन भेज दिया था लेकिन कप्तान कर्ण शर्मा (नाबाद 24) और अरिंदम घोष (नाबाद 52) ने छठे विकेट के लिए 73 रन की अटूट साझेदारी कर दिन का खेल खत्म होने तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। 

खराब रोशनी के कारण दोपहर बाद तीन बजकर 54 मिनट पर खेल रोकना पड़ा। स्टंप्स के समय रेलवे ने पांच विकेट पर 116 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर मुंबई पर दो रन की बढ़त कायम कर ली है। इससे पहले मध्यम गति के तेज गेंदबाज अमित मिश्रा (41 रन पर तीन विकेट) ने सलामी बल्लेबाज शॉ को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलायी। 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये रहाणे पांच रन बनाकर प्रदीप की गेंद पर स्लिप में खड़े खिलाड़ी को कैच थमा बैठे। मुंबई के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाये। मैसुरु में खेले जा रहे ग्रुप के दूसरे मैच में के.अभिनय (37 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक की पहली को 166 रन पर समाप्त कर दिया। 

कर्नाटक के लिए सिर्फ कप्तान करुण नायर ही लंबी पारी खेल सके। टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले नायर ने 185 गेंद की पारी में आठ चौके की मदद से 85 रन बनाये। दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने भी 29 रन तक हिमाचल प्रदेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। हिमाचल की टीम अभी 137 रन से पीछे है जबकि उसके सात विकेट बचे हुए है। 

Open in app