Highlightsस्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की।इस साझेदारी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने 86 गेंदों पर 80 रन जबकि स्मृति मंधाना ने 88 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली।चौथे विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना द्वारा खेली गई साझेदारी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।
हैमिल्टन: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के अपने तीसरे लीग मैच में शनिवार को भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में आज स्मृति और हरमनप्रीत ने बेहतरीन प्रदर्शन का नमूना पेश करते हुए शतकीय पारी खेली। स्मृति और हरमनप्रीत की शतकीय साझेदारी के साथ ही भारतीय महिला टीम ने इस मैच में महिला वर्ल्ड कप का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल किया है।
इन दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत ने इस साझेदारी के दौरान 86 गेंदों पर 80 रन तो स्मृति ने 88 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। दोनों ने 174 गेंदों पर 184 रन बनाए। चौथे विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना द्वारा खेली गई साझेदारी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।
वहीं, महिला वर्ल्ड कप के किसी मैच में भारत की ओर से पहली बार दो महिला खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं। इससे पहले ये किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया। स्मृति मंधाना ने जहां 119 गेंदों में 123 रन बनाए तो वहीं हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों में 109 रन जोड़े। इस बीच हरमनप्रीत कौर महिला विश्व कप में दो से अधिक शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज भी बन गई हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी जोड़ीदार स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज को पछाड़ दिया। विश्व कप में स्मृति और मिताली दोनों के नाम दो-दो शतक हैं।