उस्मान ख्वाजा को सिडनी में प्रदूषण ने दिलाई दिल्ली की याद, गले में हुई तकलीफ, सांस लेने में भी दिक्कत

‘‘आज सुबह जब हम यहां आए तो इसने मुझे भारत में खेलने की याद दिला दी। सांस लेने में मुश्किल हो रही है, यहां काफी धुआं है।’’

By भाषा | Updated: December 11, 2019 18:00 IST2019-12-11T18:00:48+5:302019-12-11T18:00:48+5:30

Smog in Sydney reminded me of playing in India: Usman Khawaja | उस्मान ख्वाजा को सिडनी में प्रदूषण ने दिलाई दिल्ली की याद, गले में हुई तकलीफ, सांस लेने में भी दिक्कत

उस्मान ख्वाजा को सिडनी में प्रदूषण ने दिलाई दिल्ली की याद, गले में हुई तकलीफ, सांस लेने में भी दिक्कत

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि देश के जंगलों में लगी आग के कारण शहर में हुई प्रदूषण वाली धुंध ने उन्हें भारत में खेलने की याद दिला दी। ख्वाजा से जब प्रदूषण वाली धुंध के बीच खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शेफील्ड शील्ड मैच के इतर यह तुलना की।

‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने ख्वाजा के हवाले से कहा, ‘‘आज सुबह जब हम यहां आए तो इसने मुझे भारत में खेलने की याद दिला दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सांस लेने में मुश्किल हो रही है, यहां काफी धुआं है। मैं सिर्फ पांच ओवर मैदान पर रहा लेकिन इससे गले में तकलीफ हो रही है।’’

ख्वाजा ने कहा, ‘‘यह हैरानी भरा है कि गेंदबाज इतने लंबे समय तक गेंदबाजी कर रहे हैं। यह बुरा था लेकिन खेलना असंभव नहीं है।’’ भारत के उत्तरी हिस्से में सर्दियां शुरू होने से पहले कई कारणों से प्रदूषण वाली भारी धुंध होती है। पंजाब और हरियाणा के किसानों के पराली जलाने की भी इसमें भूमिका होती है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ओकीफी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा स्थिति भारत से कहीं बदतर है और यह एक दिन में 80 सिगरेट पीने की तरह है।

Open in app