SL vs NZ, 2nd ODI: चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं किया क्वालीफाई? शानदार कमबैक, अफगानिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम से घरेलू सीरीज जीती

SL vs NZ, 2nd ODI: श्रीलंका की 2024 में अपनी धरती पर वनडे सीरीज में यह पांचवीं जीत है। उसने अफगानिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज को हराया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 12:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका ने पहला वनडे दाम्बुला में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 45 रन से जीता था।भारत में वनडे विश्व कप में नौवे स्थान पर रहने के बाद श्रीलंका अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका।सिर्फ एक वनडे सीरीज बांग्लादेश में गंवाई है।

SL vs NZ, 2nd ODI: कुसल मेंडिस के नाबाद 74 रन की मदद से श्रीलंका ने वर्षाबाधित दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर छह गेंद बाकी रहते तीन विकेट से हराकर सीरीज में विजयी बढ़त बना ली। श्रीलंका के पास तीन मैचों की सीरीज में 2 . 0 की बढ़त हो गई है। तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को खेला जायेगा। श्रीलंका ने पहला वनडे दाम्बुला में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 45 रन से जीता था। श्रीलंका की इस साल अपनी धरती पर वनडे सीरीज में यह पांचवीं जीत है। उसने अफगानिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज को हराया था।

पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप में नौवे स्थान पर रहने के बाद श्रीलंका अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका, लेकिन उसके बाद से सिर्फ एक वनडे सीरीज बांग्लादेश में गंवाई है। मेंडिस ने पहले मैच में करियर की सर्वश्रेष्ठ 143 रन की पारी खेली थी। उनके 102 गेंद में 74 रन की मदद से श्रीलंका ने 46 ओवर में सात विकेट पर 210 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

बारिश के कारण मैच प्रति टीम 47 ओवर का कर दिया गया था। न्यूजीलैंड की टीम 45 . 1 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई थी। आफ स्पिनर मिचेल ब्रासवेल ने 36 रन देकर चार विकेट लिये ।श्रीलंका ने सात विकेट 163 रन पर गंवा दिये थे लेकिन महीष तीक्षणा (नाबाद 27) ने मेंडिस के साथ 47 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इससे पहले न्यूजीलैंड के लिये मार्क चैपमैन ने 81 गेंद में 76 रन बनाये लेकिन 37वें ओवर में उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ने आखिरी छह विकेट 36 रन के भीतर गंवा दिये। मिचेल हे ने 62 गेंद में 49 रन बनाये और चैपमैन के साथ 75 रन की साझेदारी की । श्रीलंका के लिये तीक्षणा और जैफ्री वांडरसे ने तीन तीन विकेट लिये।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेटबांग्लादेश क्रिकेट टीमटीम इंडियाअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या