SL vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने दर्ज की बड़ी जीत, पहले वनडे में 91 रनों से हराया

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: July 26, 2019 11:05 PM2019-07-26T23:05:25+5:302019-07-26T23:05:25+5:30

SL vs Ban, 1st ODI: Sri Lanka beat Bangladesh by 91 runs in 1st ODI | SL vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने दर्ज की बड़ी जीत, पहले वनडे में 91 रनों से हराया

SL vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने दर्ज की बड़ी जीत, पहले वनडे में 91 रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका ने पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों के बड़े अंतर से हराया।श्रीलंका के कुसाल परेरा ने 99 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 111 रन बनाए।श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और नुवान प्रदीप ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

कुसाल परेरा (111) की शानदार शतकीय पारी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया। 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 41.4 ओवर में 223 रन बनाकर ढेर हो गई।

बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम और सब्बीर रहमान ने बनाए। रहीम ने 86 गेंदों में 5 चौके की मदद से 67 रनों की पारी खेली, जबकि हरमान ने 56 गेंदों में सात चौके की मदद से 60 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के स्कोर को पार नहीं कर पाया।

श्रीलंका की ओर से अपना आखिरी मैच खेल रहे लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी की और 9.4 ओवर में दो ओवर मेडन फेंकते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा नुवान प्रदीप ने भी 9 ओवर में तीन विकेट लिए। वहीं धनंजय डी सिल्वा को दो और लाहिरु कुमारा को एक सफलता मिली।

इससे पहले कुसाल परेरा के तेजतर्रार शतक की मदद से श्रीलंका ने आठ विकेट पर 314 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। परेरा ने 99 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 111 रन बनाए। परेरा ने करुणारत्ने (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 और कुसाल मेंडिस (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की दो उपयोगी साझेदारियां करके दमदार योग के लिए मजबूत मंच तैयार किया। एंजेलो मैथ्यूज ने 52 गेंदों पर 48 रन बनाकर श्रीलंका का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। 

पिछले तीन साल में बांग्लादेश के लिए पहला वनडे खेल रहे शफीउल इस्लाम ने 62 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। मुस्ताफिजुर रहमान ने 75 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया।

Open in app