खुद 5 बार चुने जा चुके सर्वश्रेष्ठ अंपायर, सायमन टॉफेल ने विराट कोहली के लिए कही ये बातें

विराट कोहली 82 टेस्ट की 139 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7066 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 05, 2019 12:09 PM

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आज यानी 5 नवंबर को जन्मदिन है। कोहली फिलहाल भूटान में पत्नी अनुष्का संग अपना 31वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। रन मशीन कोहली की तारीफ खुद आईसीसी द्वारा पांच बार सर्वश्रेष्ठ अंपायर चुने जा चुके सायन टॉफेल ने अपनी किताब 'फाइनडिंग द गैप' में की है।

टॉफेल ने इसमें लिखा है, "कप्तानी से लेकर मैंने विराट कोहली को तकरीबन 10 साल से अधिक समय तक एलीट स्तर पर देखा है। वह कभी-कभी भावुक और एक जुझारू व्यक्ति लगते हैं, जो कभी-कभार भावनात्मक रूप से भी हो सकता है। विराट अब इस बात से ज्यादा परिचित हैं कि वह कौन हैं और यह शैली उनके खेल को कैसे प्रभावित कर सकती है।"

उन्होंने आगे लिखा, "कोहली अपनी खुद की शैली में सहज है और यह उन्हें एक अधिक प्रामाणिक कप्तान बनाता है क्योंकि वह खुद का सबसे अच्छा वर्जन हैं। अन्य जो आपके साथ खड़े हैं वे चाहते हैं कि आपकी कप्तान के रूप में आपकी शैली स्थिर और उचित हो।"

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर एक नजर: विराट कोहली 82 टेस्ट की 139 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7066 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 239 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11520 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 72 मुकाबलों में 22 अर्धशतक की मदद से 2450 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीआईसीसीभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या