Ind vs Aus 2nd T20: श्रेयस अय्यर ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा गजब का कैच, वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में ताबड़तोड़ शुरुआत की। एक बार फिर भारत के लिए नटराजन ने पहला विकेट झटका। नटराजन ने डार्सी शॉर्ट को अय्यर के हाथों कैच आउट कराया।

By अमित कुमार | Updated: December 6, 2020 14:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रेयस अय्यर ने हवा में उछलते हुए बाउंड्री लाइन के पास एक कमाल का कैच लपका। भारतीय गेंदबाजों ने पहला विकेट गिरने के बाद मैच में टीम की वापसी कराई।

सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने कमाल की फील्डिंग की। टी नटराजन की गेंद पर डार्सी शॉर्ट ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला और अय्यर ने जंप करते हुए कैच लपक लिया। श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर जाते हुए कैच लिया, इस दौरान वह नीचे भी गिर गए। अय्यर के इस शानदार प्रयास के लिए नटराजन ने खुशी जताई। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट ने तेज शुरुआत दिलाई। वेड ने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने टीम में कुछ बड़े बदलाव किए। मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे की जगह श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया गया है। 

भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने तीन बदलाव करते हुए चोटिल रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मनीष पांडे की जगह युजवेंद्र चहल, शारदुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है। मनीष पांडे को कप्तान कोहली ने चोटिल बताया जिस कारण अय्यर टीम में शामिल किए गए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल कप्तान आरोन फिंच, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के स्थान पर डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाई को टीम में जगह दी है। फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड आस्ट्रेलिया की अगुआई कर रहे हैं। 

टॅग्स :श्रेयस अय्यरभारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या