ऋषभ पंत को टीम इंडिया का 'धोनी' बनाने के लिए करना होगा ये काम, युवराज सिंह ने दिया सुझाव

युवराज सिंह ने कहा, 'ऋषभ पंत से उनका बेस्ट निकालने के लिए पहले उनकी मानसिकता को समझनी होगी।'

By सुमित राय | Updated: September 24, 2019 15:20 IST2019-09-24T15:20:05+5:302019-09-24T15:20:05+5:30

Should Rishabh Pant be compared with MS Dhoni? Yuvraj Singh has an interesting answer | ऋषभ पंत को टीम इंडिया का 'धोनी' बनाने के लिए करना होगा ये काम, युवराज सिंह ने दिया सुझाव

युवराज सिंह ने कहा कि ऋषभ पंत पर दबाव ना बनाकर सर्वश्रेष्ठ निकलना होगा।

Highlightsऋषभ पंत के पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन और गैरजिम्मेदाराना शॉट को लेकर उन पर सवाल उठने लगे हैं।युवराज सिंह ऋषभ पंत के सपोर्ट में आ गए और उन्होंने पंत पर दबाव ना बनाकर सर्वश्रेष्ठ निकलवाने की बात की है।

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन और गैरजिम्मेदाराना शॉट को लेकर उन पर सवाल उठने लगे हैं। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह उनके सपोर्ट में आ गए हैं और उन्होंने पंत पर दबाव ना बनाकर उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाने की बात की है।

युवराज सिंह ने कहा, 'ऋषभ पंत से किसी को बात करने की जरूरत है और इसके साथ ही धोनी से उनकी तुलना करने से बचना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'धोनी कोई एक दिन में नहीं बन जाता है, उन्हें बनने में कई साल लगे हैं। इसलिए उनका विकल्प निकालने में भी समय लगेगा। टी-20 विश्व कप में अभी एक साल का समय बाकी है इसलिए अभी समय है।'

युवराज ने आगे कहा, 'ऋषभ पंत से उनका बेस्ट निकालने के लिए पहले उनकी मानसिकता को समझनी होगी और फिर उसके साथ काम करना होगा। अगर उन पर दबाव बनाया जाएगा तो वह अपना बेस्ट नहीं कर पाएगा। कोच और कप्तान उनके गेम को देख रहे हैं और वो लोग काफी अंतर पैदा कर सकते हैं।'

Open in app