साल 1996 में श्रीलंका को बनाया विश्व कप विजेता, अब भारत में कोचिंग दे सकते हैं डेव वॉटमोर

डेव वॉटमोर ने अपने करियर में 7 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला है। उनका जन्म 16 मार्च 1954 को कोलंबो में हुआ था...

By भाषा | Updated: April 15, 2020 21:41 IST2020-04-15T21:41:32+5:302020-04-15T21:41:32+5:30

Shortlisted, Dav Whatmore Set To Be Appointed Baroda Coach | साल 1996 में श्रीलंका को बनाया विश्व कप विजेता, अब भारत में कोचिंग दे सकते हैं डेव वॉटमोर

साल 1996 में श्रीलंका को बनाया विश्व कप विजेता, अब भारत में कोचिंग दे सकते हैं डेव वॉटमोर

बड़ौदा क्रिकेट संघ ने कहा कि विश्व कप विजेता कोच डेव वॉटमोर को टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है, जिनके साथ इस पद के लिये चर्चा चल रही है।

बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने बुधवार को कहा कि वॉटमोर के साथ बातचीत चल रही हैं, जिन्होंने 1996 में श्रीलंका को उनका पहला विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।

बीसीए ने बयान में कहा, ‘‘बीसीए के शीर्ष परिषद सदस्यों ने अधिकारियों को डेव वॉटमोर के साथ कोचिंग/मेंटोरिंग के पद पर काबिज होने के लिये चर्चा करने को कहा है।’’

इसके अनुसार, ‘‘वॉटमोर उन उम्मीदवारों में से एक थे जिन्हें मुख्य कोच और मेंटोर के पद के लिये चुना गया था। संघ अब भी उनकी उपलब्धता और अन्य शर्तों पर चर्चा कर रहा है।’’

बीसीए ने कहा कि कोच की नियुक्ति की घोषणा उनकी उपलब्धता पर स्पष्टता होने और क्रिकेट गतिविधियां फिर से शुरू होने के बाद की जायेगी।

Open in app