शोएब अख्तर ने बताया उस युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज का नाम, जो बाबर आजम को भी छोड़ सकता है पीछे

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान सुपर लीग में एक युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से प्रभावित शोएब अख्तर का मानना है कि वह भविष्य में बाबर आजम को भी पीछे छोड़ सकता है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 15, 2020 3:47 PM

Open in App
ठळक मुद्देबाबर आजम पीएसएल के इस सीजन में 9 मैचों में 313 रन बनाकर नंबर एक पर हैंहैदर अली पीएसएल के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं

बाबर आजम इस समय पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। अक्सर उनकी तुलना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली से होती है। बाबर आजम कोहली की ही तरह तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। 

वह इस समय तीनों ही फॉर्मेट में दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं। वनडे और टी20 में उनका औसत 50 का है जबकि टेस्ट में भी उनका औसत 45 का है। 

शोएब अख्तर ने बताया, बाबर आजम को टक्कर देने वाले बल्लेबाज का नाम!

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक युवा पाकिस्तानी  बल्लेबाज का नाम बताया है जो आने वाले वर्षों में बाबर आजम को पीछे छोड़ सकता है। 

शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे युवा बल्लेबाज हैदर अली के बारे में कहा कि वह बाबर आजम की बराबरी कर सकते हैं या उन्हें भी पीछे छोड़ सकते हैं।

हैदर अली इस सीजन में पीएसएल में पेशावर जल्मी के लिए खेलते हुए जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं और 158.27 के स्ट्राइक रेट और 29.87 के औसत से 239 रन बना चुके हैं। 19 वर्षीय अली इस सीजन में पीएसएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। 

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब अख्तर ने हैदर अली की तारीफ करते हुए कहा, 'ये मत भूलिए कि हैदर अली भी बाबर आजम की बराबरी पर आ रहे हैं। हैदर अली रावलपिंडी से हैं और रावलपिंडी के लोग साधारण नहीं बल्कि असाधारण होते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'आपको पता चलेगा कि हैदर अली बाबर आजम के बराबर हैं या शायद उनसे बेहतर हैं, लेकिन इसके बारे में समय ही बताएगा।'

वहीं स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम भी पीएसएल में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और 9 मैचों में 313 रन बनाकर इस लीग में रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं।

टॅग्स :शोएब अख्तरबाबर आजमपाकिस्तान सुपर लीगपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या