शिमरोन हेयमायेर की तूफानी बैटिंग, CPL में खेली 49 गेंदों में 100 रन की आतिशी पारी

Shimron Hetmyer: शिमरोन हेटमायेर ने सीपीएल में 49 गेंदों में 100 रन की जोरदार पारी खेलते हुए जड़ा पहला टी20 शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2018 3:24 PM

Open in App

फ्लोरिडा, 19 अगस्त: शिमरोन हेटमायेर के पहले टी20 शतक की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका टालावाज को 71 रन से हराते हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है। शिमरोन ने 49 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 100 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपना पहला टी20 शतक जड़ा। 

शिमरोन के अलावा शोएब मलिक (50) ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा जिसकी मदद से गुयाना ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद क्रिस ग्रीन और इमरान ताहिर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गुयाना ने जमैका को 16.2 ओवर में 138 रन से स्कोर पर ही समेट दिया और 71 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

इससे पहले बैटिंग के लिए उतरी गुयाना का पहला विकेट 13 के स्कोर पर चैडविक वॉल्टन के रूप में गिरने के बावजूद शिमरोन हेटमायेर के तूफानी खेल की बदौलत 5.4 ओवर में ही स्कोर 50 पर पहुंच गया। ये सिलसिला यहीं नहीं थमा और शिमरोन की आतिशी बैटिंग की मदद से गुयाना ने अगले 9 ओवर में ही 150 का स्कोर पार कर लिया।

शिमरोन 162 के स्कोर पर 49 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन शोएब मलिक की 33 गेंदों में 50 रन की पारी ने गुयाना का स्कोर 200 के पार पहुंचने में मदद की। 210 रन के लक्ष्य के जवाब में जमैका के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम 138 रन पर सिमट गई। उसके लिए ग्रेन फ्लिप ने सबसे अधिक 43 और रॉस टेलर ने 30 रन बनाए। 

टॅग्स :कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)टी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या