प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में डक पर लौटे धवन, फैंस ने की मांग, 'गब्बर को हटाओ, रोहित को लाओ'

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में हुए डक पर आउट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 28, 2018 13:11 IST

Open in App

चेम्सफोर्ड, 28 जुलाई: टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले हुए प्रैक्टिस मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे। एसेक्स के खिलाफ हुए तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में धवन शून्य पर आउट हुए। इस मैच के पहले दिन अपनी पहली ही गेंद पर डक पर लौटने वाले धवन शुक्रवार को दूसरी पारी में भी बिना खाता खोले आउट हो गए। 

दूसरी पारी में धवन 3 गेंद ही खेल पाए और मैथ्यू क्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए। धवन के दोनों पारियों में जीरो पर आउट होने से पहले टेस्ट के लिए केएल राहुल के शामिल किए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं जिन्होंने प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। ऐसे में 1 अगस्त से बर्मिंघम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में मुरली विजय के साथ केएल राहुल के ओपनिंग करने की संभावना है। 

दो लगातार पारियों में शून्य पर आउट होने से धवन फैंस के निशाने पर आए गए और उनकी जमकर आलोचना हुई। कुछ फैंस ने तो धवन को बाहर करके रोहित को टीम में शामिल किए जाने की सलाह भी दी। 

एसेक्स के साथ खेला गया ये प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा। भारत ने पहली पारी में 395 रन बनाए जिसके जवाब में एसेक्स ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 359 के स्कोर पर घोषित कर दी। भारत ने मैच खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट पर 89 रन बनाए।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 1 अगस्त को बर्मिंघम में खेला जाएगा। 

टॅग्स :शिखर धवनभारत vs इंग्लैंडरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या