नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का पहला डबल हेडर आज खेला जाएगा। पहले मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें मोहाली में आमने-सामने होंगी। अनुभवी शिखर धवन पंजाब की कमान संभाल रहे हैं तो केकेआार की अगुआई नीतीश राणा के जिम्मे है। शिखर धवन आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन क्या कप्तान के रूप में भी उनका रिकॉर्ड भी वैसा ही है? इसका जवाब है नहीं। धवन जब कप्तानी संभालते हैं तो उनका बल्ला शांत हो जाता है।
क्या कप्तान के रूप में धवन का रिकॉर्ड
शिखर धवन ने आईपीएल में कप्तान के रूप में खेले 11 मैच में अर्धशतक तक नहीं लगाया है. लेकिन, बतौर बल्लेबाज उनका बल्ला खूब बोलता है। धवन ने अबतक 206 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6244 रन बनाए हैं। आईपीएल में सबसे अधिक चौके भी धवन के बल्ले से ही निकले हैं। कोहली के बाद इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज धवन ही हैं। हालांकि ये सीजन नया है और धवन पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ कर इस बार कप्तानी में भी नए कीर्तिमान रचने की कोशिश करेंगे।
शिखर धवन के सामने जॉनी बेयरस्टो के बिना ओपनिंग की समस्या है हालांकि टीम के पास सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन, उनके अलावा स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन मौजूद हैं। गेंदबाजी में नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, राज अंगद बावा जैसे खिलाड़ी हैं।
केकेआर की बात करें तो राणा को चोटिल चल रहे श्रेयस अय्यर की जगह कप्तानी सौंपी गई है। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीज, वेंकटेश अय्यर की भूमिका केकेआर के लिए अहम होने वाली है। कप्तान के रूप में नीतीश राणा की भी परीक्षा होगी।
मोहाली पर होने वाले इस मैच में बारिश का साया रहेगा। मैच में बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है। ऐसे दोनों टीमों के लिए प्लेइंग 11 चुनना भी चुनौती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम करन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
कोलकाता: एन जगदीशन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव , वरुण चक्रवर्ती
केकेआर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रहमानुल्लाह गुरबाज या डेविड वीज को इस्तेमाल कर सकता है वहीं पंजाब राजपक्षे को नंबर 3 पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ला सकते हैं।