ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच ने शेफाली वर्मा को लेकर भविष्यवाणी, कहा- वह गजब की प्रतिभाशाली है

रोहतक में जन्मी वर्मा ने भारत के लिये नौ टी20 में 222 रन बनाए हैं। नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में उसने 49 गेंद में 73 रन बनाये थे।

By भाषा | Updated: January 2, 2020 20:13 IST2020-01-02T20:13:36+5:302020-01-02T20:13:36+5:30

She's just an amazing talent: Australia A coach in awe of teenage India opener Shafali Verma | ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच ने शेफाली वर्मा को लेकर भविष्यवाणी, कहा- वह गजब की प्रतिभाशाली है

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच ने शेफाली वर्मा को लेकर भविष्यवाणी, कहा- वह गजब की प्रतिभाशाली है

Highlightsऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की कोच लीन पूल्टन ने भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की दमदार बल्लेबाजी की तारीफ की।भारत ए महिला टीम के लिये खेलते हुए 15 बरस की शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिछले महीने 78 गेंद में 124 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलियाई महिला ए टीम की कोच लीन पूल्टन ने भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की दमदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वह भविष्य का सितारा साबित होगी। भारत ए महिला टीम के लिये खेलते हुए 15 बरस की शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पिछले महीने 78 गेंद में 124 रन बनाये।

पूल्टन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘वह गजब की प्रतिभाशाली है। वह सिर्फ 15 साल की है और इतना शानदार खेलती है। आने वाले कुछ समय में वह बेहतरीन खिलाड़ी साबित होगी।’’  रोहतक में जन्मी वर्मा ने भारत के लिये नौ टी20 में 222 रन बनाए हैं। नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में उसने 49 गेंद में 73 रन बनाये थे।

पूल्टन ने कहा, ‘‘वह भले ही सिर्फ 15 साल की है लेकिन बेहद लंबी और मजबूत है। वह बल्लेबाजी करने आई तो सोचा कि इतनी छोटी नहीं हो सकती। भारत ने पिछले कुछ अर्से में शानदार सलामी बल्लेबाज दिये हैं जिनकी तकनीक अच्छी रही है। उसे खेलते देखने में मजा आता है।’’

Open in app