Ind vs AUS: शॉन मार्श 2 रन बनाकर हुए अश्विन की गेंद पर बोल्ड, तोड़ा 130 साल पुराना ये अनचाहा रिकॉर्ड

Shaun Marsh: ऐडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने शॉन मार्श को 2 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया, मार्श के नाम दर्ज हुआ 130 सालों का सबसे खराब रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 7, 2018 11:54 AM2018-12-07T11:54:29+5:302018-12-07T11:54:29+5:30

Shaun Marsh out on single digit score, breaks 130 years old record in Adelaide test vs India | Ind vs AUS: शॉन मार्श 2 रन बनाकर हुए अश्विन की गेंद पर बोल्ड, तोड़ा 130 साल पुराना ये अनचाहा रिकॉर्ड

अश्विन की गेंद पर 2 रन पर बोल्ड हो गए शॉन मार्श

googleNewsNext
Highlights शॉन मार्श ऐडिलेड टेस्ट में लगातार छठी पारी में हुए इकाई के स्कोर पर आउट1888 के बाद लगातार छह पारियों में दहाई अंक में न पहुंचे वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजभारत ने ऐडिलेड टेस्ट की पहली पारी में पुजारा के शतक की मदद से बनाए 250 रन

रविचंद्रन अश्विन ने ऐडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के तीन विकेट झटकते हुए मेजबान टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। दूसरे दिन पहली पारी में 250 रन पर सिमटने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और पहले ही ओवर में एरॉन फिंच को आउट कर दिया। इसके बाद अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और मार्कस हैरिस, शॉन मार्श और उस्मान ख्वाजा के विकेट झटक लिए।

अश्विन ने शॉन मार्श को महज 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही शॉन मार्श ने 130 साल पुराना एक अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ दिया। शॉन मार्श 1888 के बाद लगातार छह पारियों में दोहरे अंक में न पहुंच पाने वाले टॉप-5 में शामिल पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रहे हैं। मार्श से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी बार ये खराब रिकॉर्ड 1888 में एंड्र्यू सैमसन ने बनाया था। 


शॉन मार्श की खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अपनी पिछली 13 पारियों में एक बार भी 40 रन का स्कोर भी नहीं बना पाए हैं। अश्विन के खिलाफ मार्श के खराब शॉट चयन को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी कड़ी आलोचना की। मार्श ने पिछली 13 पारियों में 12.53 की औसत से सिर्फ 163 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 40 रन रहा है। इस दौरान मार्श ने 13 पारियों में 40, 33, 24, 1, 26, 0, 16, 7, 7, 0, 3, 4, 2 के स्कोर बनाए हैं।

भारत ने इस मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (123) के 16वें शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 250 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और लंच तक उसने 2 विकेट खोकर 57 रन बनाए जबकि टी के समय उसका स्कोर 117/4 था, 120 रन के स्कोर तक ऑस्ट्रेलियाई की आधी टीम पविलियन लौट चुकी थी, इसमें सबसे ज्यादा योगदान अश्विन का था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पहले 5 में से 3 विकेट झटक लिए।

Open in app