खत्म हो जाएगा शाकिब अल हसन का करियर? होंगे सभी फॉर्मेट से बैन, बीसीबी को मिला लीगल नोटिस

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का नाम इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश में हुए दंगों के दौरान 146 लोगों के साथ एफआईआर में दर्ज किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटा दिया गया था।

By रुस्तम राणा | Updated: August 25, 2024 17:07 IST2024-08-25T17:07:33+5:302024-08-25T17:07:33+5:30

Shakib Al Hasan will be banned from all formats, BCB gets legal notice | खत्म हो जाएगा शाकिब अल हसन का करियर? होंगे सभी फॉर्मेट से बैन, बीसीबी को मिला लीगल नोटिस

खत्म हो जाएगा शाकिब अल हसन का करियर? होंगे सभी फॉर्मेट से बैन, बीसीबी को मिला लीगल नोटिस

Shakib Al Hasan News: ढाका के अदबोर में 5 अगस्त को मारे गए कपड़ा फैक्ट्री कर्मचारी रूबेल के पिता रफीकुल इस्लाम के वकीलों ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को एक लिखित अनुरोध में शाकिब अल हसन को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तत्काल हटाने की मांग की है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान का नाम इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश में हुए दंगों के दौरान 146 लोगों के साथ एफआईआर में दर्ज किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटा दिया गया था। 

वकील शाजिब महमूद आलम की ओर से पेश अधिवक्ता मोहम्मद रफीनुर रहमान ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को ईमेल और रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें शाकिब अल हसन को सभी तरह के क्रिकेट से तत्काल हटाने की मांग की गई है। 

क्रिकबज द्वारा प्राप्त नोटिस में आईसीसी के नियमों का हवाला दिया गया है, जिसके अनुसार आपराधिक मामले में नामजद खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में भाग नहीं ले सकता। नोटिस में यह भी अनुरोध किया गया है कि हत्या मामले की जांच में सहायता के लिए शाकिब को बांग्लादेश वापस लाने के प्रयास किए जाएं और आईसीसी को इस घटनाक्रम के बारे में सूचित किया जाए। 

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बोर्ड निदेशकों के साथ बैठक के बाद बीसीबी अध्यक्ष फारुक ने स्वीकार किया कि उन्हें अभी तक नोटिस नहीं मिला है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि 30 अगस्त को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले शाकिब की भागीदारी के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में फारूक ने कहा, "मैं शाकिब के बारे में कहना चाहूंगा। मामला दर्ज किया गया है। हमें अभी तक कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है। मामले में एफआईआर (प्रथम सूचना पत्र) दर्ज किया गया है और बाद में जांच होगी और उसके बाद मामला किसी न किसी दिशा में आगे बढ़ेगा।" 

बता दें कि पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन की फिरकी की बदौलत बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहलीबार हराया है। दूसरी पारी में शाकिब ने 3 और मेहदी ने 4 विकेट लिए। 

Open in app