शाई होप 31 टेस्ट में बना सके हैं 1498 रन, नजरें इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट रिकॉर्ड सुधारने पर

Shai Hope: वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट उनका पसंदीदा फॉर्मेट है, लेकिन वह इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करके अपना टेस्ट रिकॉर्ड सुधारना चाहते हैं

By भाषा | Published: June 17, 2020 11:24 AM

Open in App
ठळक मुद्देशाई होप ने 31 टेस्ट मैचों में 27.23 की औसत से 1498 रन बनाये हैंवहीं वनडे में होप का रिकॉर्ड कहीं बेहतर, 78 वनडे में 52.2 की औसत से 3289 रन बनाये हैं

लंदन: अपने खराब टेस्ट रिकॉर्ड से नाखुश वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की सीरीज में टीम को अच्छी शुरुआत देकर अपने प्रदर्शन में सुधार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का मुख्य बल्लेबाज होने के बावजूद बारबाडोस के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 31 टेस्ट मैचों में 27.23 की औसत से 1498 रन बनाये हैं।

इसके विपरीत उन्होंने 78 वनडे में 52.2 की औसत से 3289 रन बनाये हैं। होप ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के दौरान कहा, ‘‘आप तब खुद के प्रति सख्त रवैया अपनाते हो विशेषकर तब जबकि आप जानते हैं कि आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो लेकिन आपके आंकड़ों से वह प्रदर्शित नहीं होता है।’’

टीम की जीत में योगदान देना चाहता हूं: शाई होप

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे रन और आंकड़े वैसे नहीं हैं जैसा मैं चाहता हूं लेकिन मैं इस पर काम कर रहा हूं। मुझे खुद पर भरोसा रखना होगा क्योंकि मैं जानता हूं कि इसमें सुधार कर सकता हूं। महत्वपूर्ण यह है कि मैं इन अवसरों का उपयोग करूं और टीम की जीत के लिये अपनी तरह से हरसंभव योगदान दूं।’’

वेस्टइंडीज ने श्रृंखला के लिये 25 सदस्यीय टीम चुनी है लेकिन उसके तीन महत्वपूर्ण सदस्यों ने कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड दौरे पर आने से इन्कार कर दिया था। इनमें बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर भी शामिल हैं।

होप ने कहा, ‘‘हमारी टीम में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं है इसलिए यह जरूरी है कि शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करे। हमें गेंद की चमक उतारकर बाद के बल्लेबाजों के लिये काम आसान करना होगा। एक बार जब आप अच्छी शुरुआत हासिल कर लेते हो तो बड़ा स्कोर भी बना सकते हो।’’ 

टॅग्स :शाई होपवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या