पाकिस्तान के 'नए अफरीदी' की घातक गेंदबाजी, टी20 ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 45 रन से करारी हार

Pakistan beat Australia: पाकिस्तान ने टी20 ट्राई सीरीज के अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 45 रन से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 5, 2018 04:59 PM2018-07-05T16:59:51+5:302018-07-05T17:02:49+5:30

Shaheen Afridi and Fakhar Zaman shines as Pakistan beat Australia by 45 runs in t20 tri Series | पाकिस्तान के 'नए अफरीदी' की घातक गेंदबाजी, टी20 ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 45 रन से करारी हार

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 ट्राई सीरीज में 45 रन से हराया

googleNewsNext

हरारे, 05 जुलाई: फखर जमान (73) की दमदार बैटिंग और शाहीन अफरीदी (37/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने गुरुवार को टी20 ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 45 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन बनाए और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

08 जुलाई को इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले ट्राई सीरीज फाइनल से पहले ड्रेस-रिहर्सल बने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसका पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर हारिस सोहेल (0) के रूप में गिर गया। 

लेकिन इसके बाद फखर जमान ने दूसरे विकेट के लिए हुसैन तलत (30) के साथ 72 रन की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद एक छोर से पाकिस्तानी विकेट गिरते रहे लेकिन जमान ने दूसरे छोर से 42 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन की जोरदार पारी खेली। निचले क्रम में पाकिस्तान के लिए आसिफ अली ने 18 गेंदों में 37 रन और शोएब मलिक ने 15 गेंदों में 27 रन की शानदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एंड्र्यू टाई ने 3 और झाई रिचर्डसन ने 2 विकेट झटके।

पढ़ें: T20 ट्राई सीरीज: जिम्बाब्वे के खिलाफ फिंच के धमाल से ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

जीत के लिए मिले 195 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और शाहीन अफरीदी की अगुआई में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कभी भी उसे जीत की तरफ कदम नहीं बढ़ाने दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 37 रन की पारी एलेक्स कैरे ने केली जबकि डि ऑर्की शॉर्ट ने 28 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी के 3 विकेट के अलावा, मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शादाब खान और उस्मान खान ने एक-एक विकेट लिया।

पढ़ें: अब दर्शक भी सुन लेंगे गाली-गलौज करते खिलाड़ी की आवाज, इस क्रिकेटर ने किया फैसले का विरोध

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले ही इस टी20 ट्राई सीरीज में पहुंच चुकी हैं, जिसका फाइनल 08 जुलाई को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है जो अपना आखिरी लीग मैच 06 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। 

Open in app