अंडर-19 क्रिकेट: दिव्यांश सक्सेना ने बनाए 122 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारत की मजबूत पकड़

सक्सेना ने अपनी पारी के दौरान कुछ खूबसूरत शॉट लगाए और इस साझेदारी का अंत आहूजा के आउट होने से हुआ, जिन्हें ब्राइस पार्सन्स ने पवेलियन भेजा। स्पिनर पार्सन्स ने 77 रन देकर छह विकेट हासिल किए।

By भाषा | Published: February 21, 2019 8:49 PM

Open in App

बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज दिव्यांश सक्सेना की 122 रन की शानदार पारी से भारत की अंडर-19 टीम गुरुवार को तिरूवनंतपुरम में जारी पहले यूथ टेस्ट के दूसरे दिन मजबूत स्थिति में पहुंच गई। दक्षिण अफ्रीका के 197 रन के जवाब में घरेलू टीम 92.3 ओवर में 330 रन पर सिमट गई और स्टंप तक मेहमान टीम के तीन विकेट हासिल कर लिये। 

मेहमान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 34 रन बना लिए थे। उसने सलामी बल्लेबाजों और कप्तान मैथ्यू मोंटगोमेरी का विकेट गंवा दिया। भारत अंडर-19 टीम ने तीन विकेट पर 95 रन से आगे खेलते हुए सक्सेना ने कप्तान सूरज आहूजा के साथ बड़ी भागीदारी निभायी जिन्होंने 78 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 57 रन बनाए।

सक्सेना ने अपनी पारी के दौरान कुछ खूबसूरत शॉट लगाए और इस साझेदारी का अंत आहूजा के आउट होने से हुआ, जिन्हें ब्राइस पार्सन्स ने पवेलियन भेजा। स्पिनर पार्सन्स ने 77 रन देकर छह विकेट हासिल किए। 

दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर कोच राहुल द्रविड़ की टीम को 330 रन पर समेट दिया जिससे उनकी बढ़त 133 रन तक सीमित रही। दूसरी पारी में मेहमान टीम की शुरूआत काफी खराब रही, उसने सात रन पर तीन विकेट गंवा दिये। अंशुल कम्बोज ने कप्तान के मैथ्यू (05) सहित दो विकेट हासिल किए। आंदिले मोकगाकाने 16 और बोंगा मखाखा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिससे स्टंप तक टीम ने तीन विकेट पर 34 रन बना लिए थे। टीम अब भी 99 रन से पिछड़ रही है। राजवर्धन हंगारगेकर ने एक विकेट प्राप्त किया। 

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डबीसीसीआईसाउथ अफ़्रीकाइंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या