साव, सूर्यद्व चाहर, चहल बाहर, नेट गेंदबाज भारत की 15 सदस्यीय टीम में

By भाषा | Updated: July 28, 2021 19:09 IST

Open in App

कोलंबो, 28 जुलाई कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पृथकवास प्रोटोकॉल के कारण भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आठ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी ।

भारतीय टीम के सदस्यों की संख्या अब 24 की बजाय 15 है ।

सभी चारों नेट गेंदबाजों इशान पोरेल, संदीप वारियर, सिमरजीत सिंह और आर साइ किशोर को मुख्य टीम में रखा गया है ।

सूत्रों के अनुसार कृणाल के अलावा आठ अन्य खिलाड़ी भी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बावजूद उन्हें मैदान पर आने की अनुमति नहीं है । इनमें हार्दिक पंड्या, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, के गौतम, ईशान किशन और मनीष पांडे शामिल हैं । दीपक और राहुल चाहर में से एक भी पृथकवास में है ।

ऐसे में देवदत्त पडिक्कल और रूतुराज गायकवाड़ दोनों को खेलने का मौका मिल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या