Sarfaraz Khan IND vs NZ 1st Test Day 4: 16वां प्रथम श्रेणी शतक?, पिछले 15 पारी में से 10 में 150 से अधिक स्कोर!, 4 दोहरा शतक, जानें आंकड़े

Sarfaraz Khan IND vs NZ 1st Test Day 4: सुपरस्टार सरफराज खान ने धमाल करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 19, 2024 12:22 IST2024-10-19T12:16:28+5:302024-10-19T12:22:22+5:30

Sarfaraz Khan IND vs NZ 1st Test Day 4 live updates Khan 16th first-class hundred 10 previous 15 have been 150-plus scores 4 doubles, 222 in Irani Cup see video | Sarfaraz Khan IND vs NZ 1st Test Day 4: 16वां प्रथम श्रेणी शतक?, पिछले 15 पारी में से 10 में 150 से अधिक स्कोर!, 4 दोहरा शतक, जानें आंकड़े

photo-bcci

HighlightsSarfaraz Khan IND vs NZ 1st Test Day 4: सरफराज खान 125 रन पर नाबाद हैं। Sarfaraz Khan IND vs NZ 1st Test Day 4: सरफराज खान 16 चौके और 3 छक्के मारे। Sarfaraz Khan IND vs NZ 1st Test Day 4: सरफराज खान का पहला टेस्ट शतक है।

Sarfaraz Khan IND vs NZ 1st Test Day 4: मुंबई के मध्यक्रम खिलाड़ी और सुपरस्टार सरफराज खान ने धमाल कर दिया। कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में जगह नहीं दी गई तो लखनऊ में ईरानी कप में शानदार नाबाद 222 रन कूटे डाले। शेष भारत के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी और चौके और छक्के की बारिश कर दी। शुभमन गिल की जगह शामिल खान ने मौके को भुना लिया। खान ने पहली पारी में 0 रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में शानदार शतक कूट डाला। यह 16वां प्रथम श्रेणी शतक हैं। पिछले 15 में से 10 में 150 से अधिक स्कोर बनाए हैं। इस दौरान 4 शतक बनाए हैं।

 

सरफराज खान के पहले नाबाद शतक और ऋषभ पंत की नाबाद 53 रन की तेज पारी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को शुरुआती सत्र में भारत ने अपनी मजबूत वापसी जारी रखते हुए तीन विकेट पर 344 रन बना लिये। सरफराज 154 गेंद में 16 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण मैच के तीसरे दिन मैदान से बाहर रहे पंत ने वापसी करते हुए अब तक की 56 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए हैं। इन दोनों ने दिन के पहले सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखते हुए चौथे विकेट के लिए अब तक 113 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 231 रन से करने वाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से महज 12 रन पीछे है। अपना पांचवां टेस्ट खेल रहे सरफराज ने दिन की शुरुआत 70 रन की। दिन के पहले घंटे में जब न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी तब उन्होंने लेट कट के शानदार इस्तेमाल से उनकी धार को कुंद किया।

भारत ने इस दौरान शुरुआती एक घंटे में 63 रन जोडें। सरफराज के शुरुआती 100 रन में से 40 थर्ड मैन और प्वाइंट के बीच से आये। न्यूजीलैंड के कप्तान ने जब गेंद स्पिनरों को थमाई तब मुंबई के इस बल्लेबाज ने स्वीप शॉट का शानदार इस्तेमाल कर आसानी से रन बटोरे। उन्होंने टिम साउथी गेंद पर बैकफुट पंच की मदद से कवर क्षेत्र में चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

फिर मैदान में दौड़ते हुए टेस्ट करियर के पहले शतक का जश्न मनाया। दूसरे छोर से शुरुआती ओवर में संयमित रहे पंत को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने रन आउट का मौका गंवाकर आसान जीवन दान दिया। उन्होंने साउथी गेंद को दर्शकों के पास भेजने के बाद एजाज पटेल के एक ही ओवर में ओवर में गेंदबाज के ऊपर से दो छक्के लगाकर अपनी फिटनेस की चिंताओं को दूर किया।

Open in app