संजू सैमसन ने भारत की जीत के बाद टीम के साथ नहीं खिंचवाई फोटो, जानें क्या है वजह

भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद संजू सैमसन टीम के फोटोशूट में नजर नहीं आए।

By सुमित राय | Updated: January 11, 2020 13:56 IST2020-01-11T13:56:12+5:302020-01-11T13:56:12+5:30

Sanju Samson missing from the team India picture after series win over Sri Lanka | संजू सैमसन ने भारत की जीत के बाद टीम के साथ नहीं खिंचवाई फोटो, जानें क्या है वजह

संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ दो गेंदों में एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर आउट हो गए।

Highlightsभारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे में खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका को 78 रनों से हरा दिया।भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। भारतीय टीम की जीत के बाद संजू सैमसन चैंपियन टीम की फोटोशूट में नजर नहीं आए।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे में खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका को 78 रनों से हराकर तीन मैचों सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की चार साल बाद वापसी हुई और नंबर तीन पर बल्लेबाजी किया, लेकिन भारतीय टीम की जीत के बाद वह चैंपियन टीम की फोटोशूट में नजर नहीं आए।

संजू सैमसन ने इस मैच में बैटिंग के लिए उतरते ही पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया, लेकिन अगली गेंद को वह सही से पढ़ नहीं पाए और डि सिल्वा की गेंद सैमसन के पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।

मैच के बाद संजू सैमसन को टीम के साथ नहीं देखकर कई तरह की चर्चा होने लगी, लेकिन वह भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होने के लिए पहले निकल चुके थे, इसलिए टीम के साथ फोटोशूट में नजर नहीं आए।

टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें संजू सैमसन भारत ए टीम के साथ दिख रहे हैं। भारत ए टीम न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हो गई है, जहां उसे तीन एकदिवसीय और दो चार दिवसीय मैच खेलना है। इसके अलावा भारत ए टीम को 17 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है।

केएल राहुल (54) और शिखर धवन (52) से मिली शानदार शुरुआत और फिर आक्रामक गेंदबाजी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में श्रीलंका को 78 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए थे। 202 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम 15.5 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Open in app