IPL 2024: प्लेऑफ में कैसा है राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन? 2022 में RCB को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं

सैमसन का प्लेऑफ़ में कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। प्लेऑफ़ में उन्होंने सात पारियों में 21.28 की औसत और 117.32 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 149 रन बनाए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 22, 2024 17:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान रायल्स और आरसीबी के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला आजमसन का प्लेऑफ़ में कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं हैजोस बटलर की कमी खलेगी जो कि स्वदेश लौट चुके हैं

IPL 2024 playoffs: राजस्थान रायल्स और आरसीबी के बीच बुधवार, 22 मई को आईपीएल 2024 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान रायल्स को इस मैच में तूफानी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खलेगी जो कि स्वदेश लौट चुके हैं। ऐसे में काफी ज्यादा दारोमदार कप्तान संजू सैमसन पर होगा। सैमसन ने इस आईपीएल में मिला जुला प्रदर्शन किया है। लेकिन प्लेऑफ्स में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं।

IPL के playoffs में संजू का प्रदर्शन

2022 में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था। आईपीएल 2024 एलिमिनेटर में एक बार फिर से दोनों टीमें आमने सामने होंगी। कप्तान सैमसन को रन बनाने की जिम्मेदारी लेनी होगी। हालाँकि सैमसन का प्लेऑफ़ में कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। प्लेऑफ़ में उन्होंने सात पारियों में 21.28 की औसत और 117.32 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 149 रन बनाए हैं।

प्लेऑफ़ में सैमसन का आईपीएल रिकॉर्ड 

खेली गई पारी: 7रन बनाए: 149औसत: 21.28स्ट्राइक रेट: 117.32अर्धशतक: 1उच्चतम स्कोर: 50

बता दें कि पूरे सीजन शानदार खेल दिखाने वाली राजस्थान आखिरी कुछ मुकाबलों में मिली हार के कारण तीसरे नंबर पर रही। वहीं अपने शुरुआती 7 में से 6 मैच हारने वाली आरसीबी नाटकीय घटनाक्रम में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर नेट रन रेट में आगे होने के कारण प्लेऑफ में पहुंची है।  राजस्थान रॉयल्स ने 17 अंकों और 0.273 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए अपना लीग अभियान खत्म किया था। वहीं आरसीबी ने इस सीज़न में 14 मैच खेले। इनमें से 7 जीते और 7 हारे। वे 14 अंकों और 0.459 के नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर रहे। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों ने आमने-सामने अब तक 31 मैच खेले हैं। इसमें राजस्थान रॉयल्स को 13 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 मुकाबलों में जीत मिली है। 3 मैच का कोई निर्णय नहीं निकला है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ के एलिमिनेटर में दोनों टीमों में से जिसे भी जीत मिलेगी वह क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा।

टॅग्स :आईपीएल 2024संजू सैमसनRCBराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या