अंतिम एकादश में शामिल होते ही संजू सैमसन ने बनाया रिकॉर्ड, 73 मैचों बाद मिला खेलने का मौका

संजू सैमसन ने अपना एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था।

By भाषा | Updated: January 10, 2020 19:35 IST2020-01-10T19:34:37+5:302020-01-10T19:35:43+5:30

Sanju Samson get chance after 73 t20 match in Indian Team | अंतिम एकादश में शामिल होते ही संजू सैमसन ने बनाया रिकॉर्ड, 73 मैचों बाद मिला खेलने का मौका

संजू सैमसन भारत की तरफ से दो मैचों के बीच सर्वाधिक मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Highlightsसंजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में प्लेइंग में शामिल होने के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम लिया।संजू सैमसन को 73 मैचों बाद भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है।

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की अंतिम एकादश में जगह बनाने के साथ ही दो मैचों के बीच सर्वाधिक मैचौं में बाहर रहने का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया।

सैमसन ने अपना एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 19 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। इस बीच भारत ने 73 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और अब जाकर सैमसन को अवसर मिला है।

इस तरह से भारत की तरफ से दो मैचों के बीच सर्वाधिक मैचों से बाहर रहने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम पर था जो 2012 से 2018 के बीच 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेले थे। उनके बाद दिनेश कार्तिक (56) और मोहम्मद शमी (43) का नंबर आता है।

इस मामले में विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो डेनली के नाम पर है जो 2010 से 2018 के बीच 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर रहे थे। इंग्लैंड के ही लियाम प्लंकेट 74 मैचो के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Open in app