IPL 2020: शेन वॉर्न को भरोसा, जल्द ही भारतीय टीम के लिए बल्ले से धूम मचाएंगे संजू सैमसन

रॉयल्स के आईपीएल विजेता कप्तान और टीम के मेंटर वॉर्न को लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब सैमसन सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

By भाषा | Published: September 30, 2020 8:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देकेरल के इस शानदार बल्लेबाज के नियमित रूप से राष्ट्रीय टीम से खेलने को लेकर पिछले कुछ वर्षों से लगातार चर्चा होती रही है।आईपीएल में उनकी 74 और 85 रन की दो पारियों से इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्नराजस्थान रॉयल्स के तेजतर्रार बल्लेबाज संजू सैमसन से काफी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में अच्छा प्रदर्शन करने से वह भारतीय टीम में सभी प्रारूपों में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं। केरल के इस शानदार बल्लेबाज के नियमित रूप से राष्ट्रीय टीम से खेलने को लेकर पिछले कुछ वर्षों से लगातार चर्चा होती रही है तथा आईपीएल में उनकी 74 और 85 रन की दो पारियों से इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है। 

रॉयल्स के आईपीएल विजेता कप्तान और टीम के मेंटर वॉर्न को लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब सैमसन सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। वॉर्न ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘उम्मीद है कि संजू इस साल टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा खेल दिखाएगा। अगर वह इस साल टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता है तो मुझे लगता है कि आप उसे सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखोगे। ’’ यह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई सैमसन की परिपक्वता और एक बल्लेबाज के रूप उनके विकास के गवाह रहे हैं और वह इस खिलाड़ी से बेहद प्रभावित हैं। 

प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं संजू सैमसन

उन्होंने कहा, ‘‘वह (सैमसन) प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मैंने अपने समय में कई प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को देखा है लेकिन मैंने सैमसन को नेट्स पर अभ्यास करते हुए देखा है, उससे पिछले कई वर्षों से संपर्क में रहा हूं और मैंने उसे आगे बढ़ते हुए देखा है और इसलिए मुझे लगता है कि वह विशेष है।’’ वॉर्न ने यूएई से कहा, ‘‘वह विशिष्ट कौशल का धनी है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचाएगा। ’’ 

स्टीव स्मिथ को लेकर भी वॉर्न ने कही बड़ी बात

वॉर्न इसके साथ ही स्टीव स्मिथ को टी20 क्रिकेट में पहली बार पारी का आगाज करते हुए देखकर भी प्रभावित हैं जिन्होंने अभी तक दो मैचों में दो अर्धशतक जमाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उसका पारी का आगाज करना पसंद है। मैं शुरू से यह मानता रहा हूं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अधिक गेंदें खेलने का मौका मिलना चाहिए। इसलिए मेरे लिये जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और संजू क्रमश: ऐसे पहले, दूसरे और तीसरे खिलाड़ी हैं। यही मेरे काम करने का तरीका है। ’’ 

टॅग्स :संजू सैमसनशेन वॉर्नराजस्थान रॉयल्सIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या