Viral Video: क्रिकेट मैच के बीच मैदान में घुस गया सांड, लोगों ने कहा ये तो 'बैजबुल' हो गया, देखें वीडियो

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 20, 2024 02:18 PM2024-02-20T14:18:01+5:302024-02-20T14:19:50+5:30

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉजस्थान रॉयल्स ने भी शेयर किया है और कैप्शन लिखा है #BazBull।

Viral Video bull entered field during cricket match people said it was Beezbull | Viral Video: क्रिकेट मैच के बीच मैदान में घुस गया सांड, लोगों ने कहा ये तो 'बैजबुल' हो गया, देखें वीडियो

एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में सांड घुस आता है

Highlightsक्या कभी 'बैजबुल' के बारे में सुना या देखा हैये शब्द इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो के लिए इस्तेमाल हो रहा हैएक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में सांड घुस आता है

Viral Video: अब तक आपने 'बैजबाल' का नाम खूब सुना होगा। लेकिन क्या कभी 'बैजबुल' के बारे में सुना या देखा है। जाहिर है नहीं सुना होगा। दरअसल ये शब्द तो इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो के लिए इस्तेमाल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में सांड घुस आता है। सांड खेल रहे खिलाड़ियों की ओर तेजी से दौड़ता है और देखते ही देखते भगदड़ मच जाती है। 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉजस्थान रॉयल्स ने भी शेयर किया है और कैप्शन लिखा है #BazBull। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सांड मैदान में घुसता है तो एक खिलाड़ी उसे बैट से भगाने की कोशिश करता है। लेकिन इससे सांड और भड़क जाता है। वह एक के बाद एक खिलाड़ियों को दौड़ाना शुरू कर देता है। वीडियो से पता चलता है कि यह किसी गांव में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का नजारा है।

'बैजबाल' क्या है

 बैजबॉल शब्द का संबंध इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम से जुड़ा है। मैक्कुलम का निकनेम बैज है। जब वह इंग्लैंड को कोच बने तब उन्होंने और टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट खेलने का नया तरीका इजाद किया। इसमें टीम टेस्ट में भी तेजी से खेलती है। ब्रेंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स की रणनीति ये है कि टेस्ट को ड्रा कराने के लिए नहीं खेलना है। अगर चौथी पारी में 500 रन भी बनाने हों तो टीम उसे चेज करने के लिए खेलती है। इंग्लैंड को इस रणनीति से फायदा भी मिला है लेकिन हाल ही में जब भारतीय टीम ने उसे 434 रन के बड़े अंतर से हराया तब इंग्लैंड के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने कोच और कप्तान की इस रणनीति को आड़े हाथो लिया।

Web Title: Viral Video bull entered field during cricket match people said it was Beezbull

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे